Rolls Royce: इस रोल्स रॉयस में है गोल्ड बार, जेम्स बॉन्ड्स के विलेन से लिया मोटिवेशन
Rolls Royce: रोल्स रॉयस को अक्सर अपनी कारों के साथ कुछ अलग, कुछ हटकर करने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में रोल्स रॉयस ने जाने माने जासूस किरदार ‘जेम्स बॉन्ड्स’ के विलेन से मोटिवेशन लिया है। जेम्स बॉन्ड्स के विलेन गोल्डफिंगर की 1937 फैंटम से प्रेरित होकर कंपनी ने ‘फैंटम गोल्डफिंगर’ कार बनाई है। इस कार में जमकर 18 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का इस्तेमाल भी किया गया है। आइये जानते हैं कि फैंटम गोल्डफिंगर में क्या कुछ खास है।
फैंटम गोल्डफिंगर
रोल्स रॉयस को विशेष कस्टमाइज कारें बनाने के लिए भी जाना जाता है। अब हाल ही में रोल्स रॉयस ने जासूस किरदार जेम्स बॉन्ड्स के विलेन, गोल्डफिंगर से मोटिवेशन लेकर फैंटम गोल्डफिंगर पेश की है।
खास है कलर
इस कार का कलर बेहद खास है और कार की बॉडी को बाहर की तरफ से पीले और काले रंग में पेंट किया गया है। आपको बता दें कि इस कार का पेंट वैसा ही है जैसा फिल्म में इस्तेमाल हुई गोल्डफिंगर की फैंटम 3 कार का था। इस कार में स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी पर 18 कैरेट गोल्ड की प्लेटिंग की गई है। फिल्म में गोल्डफिंगर अपनी कार से गोल्ड स्मगल करता था।और पढ़ें
नंबर प्लेट भी है खास
इस कार में AU1 नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि यह वही नंबर प्लेट है जो फिल्म में इस्तेमाल हुई ओरिजनल कार में मौजूद थी।
गोल्ड बार
इस कार का कैबिन भी बेहद खास है। कार में सीट पर मौजूद सिलाई गोल्ड रंग की है और कार में गोल्ड बुलेट यानी गोलियां भी हैं जो 18 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड से बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, इस कार के कैबिन में 18 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड बार से बना रोल्स रॉयस फैंटम का मॉडल भी है।
कितनी है कीमत?
इस कार में मौजूद छाते और गोल क्लब के हैंडल के लिए भी गोल्ड प्लेटिंग का इस्तेमाल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत लगभग 6 मिलियन डॉलर्स (लगभग 50 करोड़ रुपये) है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
Tomato Prices: अचानक नहीं बढ़ेंगी टमाटर की कीमतें, सरकार ने तैयार किया ये प्लान
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? कल खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited