Rolls Royce Price: पाकिस्तान में कितने कि मिलती है रोल्स रॉयस, खरीदने में याद आती है नानी

Rolls Royce Price: रोल्स रॉयस कारों को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। ये कारें जबरदस्त लग्जरी फीचर्स से लोडेड होती हैं। लग्जरी फीचर्स के साथ-साथ रोल्स रॉयस की कारें बहुत ही आरामदायक भी होती हैं और साथ ही ये व्यक्ति का स्टेटस और पावर भी दिखाती हैं। फीचर्स की लंबी चौड़ी लिस्ट वाली इन कारों की कीमत भी बहुत ही जबरदस्त होती है। आइये आज आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों की क्या कीमत है।

01 / 05
Share

​रोल्स रॉयस कारें

रोल्स रॉयस कारों को दुनिया भर में इनके जबरदस्त लग्जरी फीचर्स की वजह से पसंद किया जाता है। फीचर्स की काफी लंबी लिस्ट वाली ये कारें कीमत के मामले में आसमान छूती हैं।

02 / 05
Share

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस

आज हम आपको पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कारों की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। पड़ोसी देश में रोल्स रॉयस कार खरीदने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

03 / 05
Share

ग्राहक नहीं हैं​

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों के ग्राहक आप उंगलियों पर गिन सकते हैं और यहां इन कारों के ग्राहकों की संख्या बहुत ही कम है।

04 / 05
Share

​डीलरशिप भी नहीं है

इतना ही नहीं पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की एक भी डीलरशिप नहीं है और वहां इन कारों को इम्पोर्ट करना पड़ता है।

05 / 05
Share

कीमत कितनी है​

इन सब चुनौतियों के बाद भी अगर पाकिस्तानी लोग कार खरीदना चाहें तो उन्हें इसे इम्पोर्ट करवाना पड़ेगा। पकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों की कीमत 20 से 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों के बीच है।