Net Worth Of Ronaldo: रोनाल्डो के पास हैं ये धाकड़ कारें, तोड़ सकती हैं स्पीड के रिकॉर्ड

Net Worth Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो जाने माने फुटबॉल प्लेयर हैं। हाल ही में रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है और कुछ ही समय में रोनाल्डो ने यूट्यूब के बहुत से रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोनाल्डो के पास बहुत ही शानदार कार कलेक्शन भी मौजूद है और उनके पास ऐसी कारें भी हैं जो स्पीड के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हैं। आज हम आपको रोनाल्डो की इन धाकड़ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

​रोनाल्डो का कार कलेक्शन

रोनाल्डो के कार कलेक्शन में 30 से ज्यादा लग्जरी कारें मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रोनाल्डो के पास ऐसी कारें भी हैं जो स्पीड के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती हैं और ये बहुत ही पावरफुल हैं।

02 / 05
Share

​बुगाटी सेंटोडीसी

पूरी दुनिया में ऐसी बस 10 ही कारें मौजूद हैं और इनमें से एक रोनाल्डो के पास है। यह एक हाइपरकार है जो 1600 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है और इस कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

03 / 05
Share

बुगाटी शिरॉन​

बुगाटी शिरॉन दुनिया की सबसे तेज तर्रार कारों में से एक है। यह हाइपरकार 1479 हॉर्सपावर जनरेट कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

04 / 05
Share

​बुगाटी वेयरॉन

बुगाटी की वेयरॉन दुनिया की पिछली सबसे तेज रफ्तार कार है और इसकी टॉप स्पीड 418 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

05 / 05
Share

मैकलेरेन सेना​

मैकलेरेन सेना भी दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कारों में से एक है और यह रोनाल्डो के गैराज का हिस्सा है। यह कार 789 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है।