Royal Enfield Classic 350: आ गई नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, फोटोज में देखिये लुक, जानिए खास फीचर्स

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का नया और अपडेटेड वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये है। आइये आपको नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का दमदार और शानदार लुक फोटोज में दिखाते हैं। साथ ही आपको बताते हैं कि क्लासिक 350 में क्या कुछ बदल गया है।

01 / 05
Share

​नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्ड ने भारत में गोरिल्ला 450 बाइक को लॉन्च किया था। इसके बाद से ही लोग बेसब्री से क्लासिक 350 के अपग्रेडेड वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। इतंजार खत्म हो चुका है और नई क्लासिक 350 भारत में लॉन्च हो चुकी है।

02 / 05
Share

कीमत कितनी है​

बाइक को कुल 5 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। बाइक की शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये रखी गई है। अगर आप टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपको 2,30,000 रुपये खर्च करने होंगे।

03 / 05
Share

इंजन​

नई क्लासिक 350 में भी आपको रॉयल एनफील्ड का J सीरीज वाला इंजन ही दिया गया है। यह इंजन 20 हॉर्सपावर और 27nm जनरेट कर सकता है। मिटियर 350 और बुलेट 350 बाइक्स में भी यही इंजन ऑफर किया जाता है।

04 / 05
Share

​लुक बदला?

बाइक के लुक में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता और इसका लुक अभी भी क्लासिक-रेट्रो बाइक वाला ही है। नई क्लासिक 350 में नई पायलट लाइट्स और LED हेडलाइट भी देखने को मिलती है।

05 / 05
Share

​और क्या बदला?

बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब गेयास शिफ्ट इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। साथ ही बाइक के सभी वेरिएंट्स में स्टैण्डर्ड तौर पर ड्यूल चैनल ABS भी मिलता है।