Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश, World War 2 से गहरा नाता
रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फ्लाइंग फ्ली सी6 आखिरकार पेश की दी है। दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली से ये बड़े स्तर पर प्रभावित है। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसके बाद कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी।
2026 में होगी लॉन्च
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने अलग से एक सब ब्रांड बनाया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली रखा गया है। बता दें कि कंपनी ने ये कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। 2026 में कहीं इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
वर्ल्ड वार 2 से नाता
रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का द्वितीय विश्वयुद्ध से गहरा नाता है। फ्लाइंग फ्ली सी6 की डिजाइन लैंग्वेज दूसरे वर्ल्ड वार में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से ली गई है। 1930 से 40 के दशक में सैनिकों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है।
दुबली-पतली बाइक
ये बहुत खुली या कहें तो स्लीक बाइक है जिसके अगले हिस्से में गिर्डर स्टाइल का फोर्क, फोर्ज्ड एल्युमीनियम फ्रेम, रिब्ड मैग्नीशियम बैटरी पैक और सिंग सीटर व्यवस्था दी गई है। इन सबके साथ ये बाइक दिखने में काफी आकर्षक हो गई है।
मिली पर्मानेंट मेगनेट मोटर
रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 के साथ गोल टेललाइट, गोल टर्न इंडिकेटर्स और टीएफटी टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया है। ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 10-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलने वाली है जिनके बीच में कंपनी ने पर्मानेंट मैगनेट मोटर लगाई गई है। ये बेल्ट से चलेगी।
फीचर्स में क्या-क्या मिलेगा
तकनीकी के अलावा काफी जानकारी उपलब्ध भी कराई है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड्स मिलने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड ने ये जानकारी भी दी है कि इसके बाद फ्लाइंग फ्ली एस6 लॉन्च की जाएगी जो इलेक्ट्रिक स्क्रैंबलर होगी।
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited