‘बुलेट’ ही नहीं ये चीजें भी बनाती है रॉयल एनफील्ड, बाइकर्स के बीच है भौकाल

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड को प्रमुख रूप से बुलेट बाइक बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। बोल्ड और मस्कुलर लुक्स वाली क्रूजर बाइक्स दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड बाइक्स के अलावा और क्या-क्या बनाती है? आइये आपको बताते हैं कि रॉयल एनफील्ड की बनाई किन चीजों का बाइकर्स के बीच भौकाल है।

रॉयल एनफील्ड
01 / 06

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड को दमदार क्रूजर बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है और इन बाइक्स को देश दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘बुलेट’ बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड और क्या चीजें बनाती है?

सिर्फ बाइक्स नहीं
02 / 06

सिर्फ बाइक्स नहीं​

रॉयल एनफील्ड बाइक्स तो बनाती ही है साथ ही बाइकर्स के लिए राइडिंग जैकेट, ग्लव्स और जूते जैसे जबरदस्त एक्सेसरीज भी बनाती है।

राइडिंग जैकेट
03 / 06

राइडिंग जैकेट​

रॉयल एनफील्ड बाइकर्स के लिए राइडिंग जैकेट भी बनाती है और कंपनी की राइडिंग जैकेट्स भी काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने भारत की पहली टाइटेनियम जैकेट भी बनाई है।

बूट्स
04 / 06

​बूट्स

रॉयल एनफील्ड बूट्स भी बनाती है और कंपनी के जूते विशेष रूप से बाइक चलाने के लिए डिजाइन किये गए होते हैं। रॉयल एनफील्ड के बनाये जूतों का इस्तेमाल सिर्फ बाइकर्स ही नहीं बल्कि बूट्स पसंद करने वाले लोग भी करते हैं।

हेलमेट
05 / 06

हेलमेट​

रॉयल एनफील्ड हेलमेट भी बनाती है और ये हेलमेट दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं। रॉयल एनफील्ड हाफ-हेलमेट के साथ-साथ फुल फेस हेलमेट भी बनाती है और हेलमेट पर ग्राफिक्स भी होते हैं।

बेल्ट बैग कपड़े और ग्लव्स
06 / 06

बेल्ट, बैग, कपड़े और ग्लव्स

इन सब चीजों के साथ ही रॉयल एनफील्ड लेदर बेल्ट, डफल बैग और टी-शर्ट के साथ-साथ शर्ट और जैकेट का निर्माण भी करती है। रॉयल एनफील्ड राइडिंग ग्लव्स और लेदर वॉलेट का निर्माण भी करती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited