Diwali 2024: पटाखा न कर दे कार-बाइक का नुकसान, सिर्फ ढकने से नहीं चलेगा काम, ऐसे करें सुरक्षा

Diwali 2024: भारत में दिवाली को साल का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। दिवाली का त्यौहार बच्चे पटाखे फोड़कर मनाते हैं। कई बार बच्चे पार्किंग या खाली जगह पर खड़ी कार के नीचे पटाखे फोड़ते हैं। इससे कार को नुकसान हो सकता है और कार में आग भी लग सकती है। बहुत से लोग दिवाली पर कार को सुरक्षित करने के लिए उसे कवर कर देते हैं। आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन कार को ढकने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप दिवाली पर अपनी कार-बाइक को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं।

01 / 05
Share

कवर का इस्तेमाल न करें

अपनी कार और बाइक को कवर से न ढकें। कार लोहे से बनी होती है और यह डायरेक्ट चिंगारी से आग नहीं पकड़ सकती है। दूसरी तरफ कार का कवर कपड़े या पॉलीकार्बोनेट से बना होता है और यह पटाखे की चिंगारी से आग पकड़ सकता है।

02 / 05
Share

वाहन को खुली जगह पर न रखें

पार्किंग के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पटाखे नहीं जलाए जाते हों। बंद पार्किंग या गैरेज सबसे अच्छा विकल्प है।

03 / 05
Share

पेंट को प्रोटेक्ट करें

गाड़ियों के पेंट को बचाने के लिए वैक्स पॉलिश या सेरामिक कोटिंग करवाएं, जिससे गाड़ी पर चिंगारियां पड़ने पर निशान न बने।

04 / 05
Share

पटाखों से सुरक्षित दूरी

गाड़ी के आसपास पटाखे न जलाएं और बच्चों को भी गाड़ी के पास पटाखे चलाने से मना करें।

05 / 05
Share

इमरजेंसी किट रखें

दिवाली के दौरान गाड़ियों में फर्स्ट एड किट और फायर एक्सटिंग्विशर रखें। किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए यह जरूरी है।