सल्लू के बार्बर भी नहीं किसी से कम, ये गाड़ी खरीदने वाले पहले सेलेब बने

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल में नया सीई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है। अब सलमान खान के बार्बर आलिम हकीम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने वाले पहले सेलेब बन गए हैं। इन्होंने अपनी फैमिली के साथ हाल में बीएमडब्ल्यू सीई02 की डिलीवरी ली है।

साढ़े चार लाख की गाड़ी
01 / 05

साढ़े चार लाख की गाड़ी

सलमान खान के बार्बर आलिम हकीम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने वाले पहले सेलेब बन गए हैं। इन्होंने अपनी फैमिली के साथ हाल में बीएमडब्ल्यू सीई02 की डिलीवरी ली है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है।

देश का सबसे महंगा ईवी
02 / 05

देश का सबसे महंगा ईवी

इस कीमत के साथ फिलहाल ये देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है। आलिम हकीम ने सीई02 खरीदा है जिसके बाद ये इस ईवी को खरीदने वाले देश के पहले सेलेब्रिटी बन गए हैं। आलिम के पास कई शानदार कारें भी हैं जो इनके अलीशान कार कलेक्शन में शामिल हैं।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड
03 / 05

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इसके डिजाइन को भले ही काफी सामान्य रखा है, लेकिन इसके साथ फीचर्स बहुत आधुनिक दिए हैं। दिखने में सीई 02 सिंपल है और कुछ ही बॉडी पैनल्स इसमें दिए गए हैं। ये ना तो इलेक्ट्रिक बाइक है, ना ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

रोबोट जैसा है इसका चेहरा
04 / 05

रोबोट जैसा है इसका चेहरा

बीएमडब्ल्यू पार्कोरर के साथ एलईडी हेडलैप दिया गया है जो रोबोट जैसा चेहरा इसे देता है। इसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 3.5-इंच का टीएफटी स्क्रीन, रिवर्स गियर, कीलेस ऑपरेशन और यूएसबी चार्जिंग दिए गए हैं। लेकिन सामान रखने की कोई जगह नहीं मिली है।

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज
05 / 05

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

सीई 02 के साथ 11 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 2 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे 90 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited