सल्लू के बार्बर भी नहीं किसी से कम, ये गाड़ी खरीदने वाले पहले सेलेब बने

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल में नया सीई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है। अब सलमान खान के बार्बर आलिम हकीम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने वाले पहले सेलेब बन गए हैं। इन्होंने अपनी फैमिली के साथ हाल में बीएमडब्ल्यू सीई02 की डिलीवरी ली है।

01 / 05
Share

साढ़े चार लाख की गाड़ी

सलमान खान के बार्बर आलिम हकीम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने वाले पहले सेलेब बन गए हैं। इन्होंने अपनी फैमिली के साथ हाल में बीएमडब्ल्यू सीई02 की डिलीवरी ली है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है।

02 / 05
Share

देश का सबसे महंगा ईवी

इस कीमत के साथ फिलहाल ये देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है। आलिम हकीम ने सीई02 खरीदा है जिसके बाद ये इस ईवी को खरीदने वाले देश के पहले सेलेब्रिटी बन गए हैं। आलिम के पास कई शानदार कारें भी हैं जो इनके अलीशान कार कलेक्शन में शामिल हैं।

03 / 05
Share

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इसके डिजाइन को भले ही काफी सामान्य रखा है, लेकिन इसके साथ फीचर्स बहुत आधुनिक दिए हैं। दिखने में सीई 02 सिंपल है और कुछ ही बॉडी पैनल्स इसमें दिए गए हैं। ये ना तो इलेक्ट्रिक बाइक है, ना ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

04 / 05
Share

रोबोट जैसा है इसका चेहरा

बीएमडब्ल्यू पार्कोरर के साथ एलईडी हेडलैप दिया गया है जो रोबोट जैसा चेहरा इसे देता है। इसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 3.5-इंच का टीएफटी स्क्रीन, रिवर्स गियर, कीलेस ऑपरेशन और यूएसबी चार्जिंग दिए गए हैं। लेकिन सामान रखने की कोई जगह नहीं मिली है।

05 / 05
Share

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

सीई 02 के साथ 11 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 2 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे 90 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है।