सल्लू के बॉडीगार्ड शेरा भी नहीं किसी सेलेब से कम, नई गाड़ी दिमाग हिला देगी

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के बॉडीगार्ड भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। इनका नाम गुरमीत सिंह है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री इन्हें शेरा के नाम से जाती जाती हैं। इन्हें सलमान की तरह कारों में बहुत दिलचस्पी है और इन्होंने हाल में नई रेंज रोवर स्पोर्ट लग्जरी एसयूवी खरीदी है जो बहुत जोरदार है।

01 / 05
Share

सलमान के बॉडीगार्ड हैं शेरा

सलमान खान के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने हाल में अपने परिवार के साथ नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की डिलीवरी ली है। शेरा की ये नई सवारी ब्लैक कलर की है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसके साथ दमदार इंजन मिलता है।

02 / 05
Share

शेरा की रेंज रोवर स्पोर्ट

नई रेंज रोवर स्पोर्ट शेरा की नई शान की सवारी बनी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.69 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2.80 करोड़ रुपये तक जाती है। शेरा ने संभवतः इस एसयूवी का टॉप मॉडल खरीदा है।

03 / 05
Share

बहुत दमदार है एसयूवी

नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको 392 एचपी ताकत बनाने वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 345 एचपी ताकत वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और 4.4-लीटर वी8 इंजन एसयूवी के एसवी एडिशन को मिलता है। ये बहुत फुर्तीला इंजन है जो इसे तेज रफ्तार देता है।

04 / 05
Share

हाल में घटी कीमत

रेंज रोवर ने कुछ समय पहले ही इस एसयूवी का उत्पान भारत में शुरू कर दिया है जिससे इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है। कंपनी पहले इसे आयात कर भारतीय मार्केट में बेचती थी, इसके मुकाबले अब कीमत में 44 लाख रुपये तक कटौती हो गई है।

05 / 05
Share

फीचर्स से लोडेड

नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको वो सारे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं जो इस कीमत की किसी भी लग्जरी एसयूवी से उम्मीद की जाती है। इसका केबिन भी एक्सटीरियर जितनी की खूबसूरत है और बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है।