सल्लू के बॉडीगार्ड शेरा भी नहीं किसी सेलेब से कम, नई गाड़ी दिमाग हिला देगी
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के बॉडीगार्ड भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। इनका नाम गुरमीत सिंह है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री इन्हें शेरा के नाम से जाती जाती हैं। इन्हें सलमान की तरह कारों में बहुत दिलचस्पी है और इन्होंने हाल में नई रेंज रोवर स्पोर्ट लग्जरी एसयूवी खरीदी है जो बहुत जोरदार है।
सलमान के बॉडीगार्ड हैं शेरा
सलमान खान के बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने हाल में अपने परिवार के साथ नई रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की डिलीवरी ली है। शेरा की ये नई सवारी ब्लैक कलर की है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसके साथ दमदार इंजन मिलता है।
शेरा की रेंज रोवर स्पोर्ट
नई रेंज रोवर स्पोर्ट शेरा की नई शान की सवारी बनी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.69 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 2.80 करोड़ रुपये तक जाती है। शेरा ने संभवतः इस एसयूवी का टॉप मॉडल खरीदा है।
बहुत दमदार है एसयूवी
नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको 392 एचपी ताकत बनाने वाला 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 345 एचपी ताकत वाला 3.0-लीटर डीजल इंजन और 4.4-लीटर वी8 इंजन एसयूवी के एसवी एडिशन को मिलता है। ये बहुत फुर्तीला इंजन है जो इसे तेज रफ्तार देता है।
हाल में घटी कीमत
रेंज रोवर ने कुछ समय पहले ही इस एसयूवी का उत्पान भारत में शुरू कर दिया है जिससे इसकी कीमत में बड़ी कटौती हुई है। कंपनी पहले इसे आयात कर भारतीय मार्केट में बेचती थी, इसके मुकाबले अब कीमत में 44 लाख रुपये तक कटौती हो गई है।
फीचर्स से लोडेड
नई रेंज रोवर स्पोर्ट के साथ आपको वो सारे कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं जो इस कीमत की किसी भी लग्जरी एसयूवी से उम्मीद की जाती है। इसका केबिन भी एक्सटीरियर जितनी की खूबसूरत है और बेहद आरामदायक यात्रा के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited