Salman Khan News:धमकियों के बीच सलमान खान अलर्ट, खरीदी बुलेटप्रूफ कार, बम का भी देती है अलर्ट
Salman Khan News: टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान ने हाल ही में दुबई से अपने लिए एक गाड़ी गिफ्ट में मंगवाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद सलमान ने अपने आस-पास पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स की संख्या तो बढ़ाई ही है साथ ही उन्होंने नई निसान पेट्रोल SUV दुबई से मंगवाई है जो कि बुलेटप्रूफ है। आइये जानते हैं कि सलमान की इस कार में क्या कुछ खास है।
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी
कुछ दिनों पहले ही सलमान के करीबी और महाराष्ट्र के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, जो पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।
सलमान ने बढ़ाई सिक्योरिटी
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से सलमान खान हाई अलर्ट पर चले गए हैं। सलमान ने अपने आस-पास बॉडीगार्ड्स की संख्या भी बढ़ाई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सलमान ने हाल ही में दुबई से एक नई बुलेटप्रूफ कार मंगवाई है जिसकी कीमत 2.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कौन सी कार मंगवाई
सलमान खान की नई बुलेटप्रूफ कार निसान की SUV, निसान पेट्रोल है और इस कार को इसके दमदार ऑफ-रोड फीचर्स, स्पेशियस कैबिन और दमदार परफॉरमेंस के लिए भी जाना जाता है।
बुलेटप्रूफ के साथ ये फीचर्स भी
सलमान खान की नई गाड़ी बुलेटप्रूफ तो है ही साथ ही इसमें कई और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। इस कार में बॉम्ब अलर्ट फीचर भी है। इतना ही नहीं कार में फायरप्रूफ ग्लास लगा है और गोलियों की बौछार का इस कार पर कोई असर नहीं होगा।
लॉरेंस बिश्नोई की धमकी और वजह
लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही गैंग्स्टर ने सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग भी की है और कहा है कि अगर सलमान बचना चाहते हैं तो उन्हें यह पैसे देने होंगे। काले हिरण के शिकार को लेकर लॉरेंस बिश्नोई सलमान से काफी नाराज है।
महाभारत के अर्जुन से प्रेरित हैं बच्चों के ये 10 नाम
Nov 24, 2024
अंबानी सास-बहू की फेवरेट है ये बेशकीमती गुजराती साड़ी.. 100 साल तक नहीं होती खराब, एक्सपोर्ट की भी खूब डिमांड जाने कीमत
तमन्ना भाटिया सुबह उठते ही पीती हैं ये देसी ड्रिंक, बिना मेकअप चेहरे पर रहता है गुलाबी निखार, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
घर की तिजोरी में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, भरने की जगह हो जाएगी खाली
क्या होता है ज्ञानी और मूर्ख व्यक्ति का लक्षण, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया अंतर
भारत में आधार कार्ड तो पकिस्तान में क्या, पड़ोसी देश का ये है पहचान पत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited