गाड़ियों में भी सलमान के डैडी हैं सलीम खान, ये रही उनकी पहली मोटरसाइकिल

सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इन्होंने अपने पिता की पहली मोटरसाइकिल 1956 मॉडल ट्रायम्फ टाइगर 100 दिखाई है। सलमान ने इस मोटरसाइकिल के साथ 2 फोटो पोस्ट की हैं जिसमें पहली पिता सलीम खान के साथ है, और दूसरी में वो इस मोटरसाइकिल पर पोज देते नजर आए हैं। ये जोरदार विंटेज बाइक है।

गाड़ियों में भी डैडी
01 / 05

गाड़ियों में भी डैडी

सलमान खान के पास आज भले ही कई बुलेटप्रूफ लग्जरी एसयूवी शामिल हैं, लेकिन उनके पिता भी इस शौक में उनके उस्ताद हैं। सलीम खान ने अब तक अपने गैराज में अपनी पहली मोटरसाइकिल 1956 मॉडल ट्रायम्फ टाइगर 100 संभाल के रखी है। ये बाइक इनकी फेवरेट में एक है।

1956 ट्रायम्फ टाइगर 100
02 / 05

1956 ट्रायम्फ टाइगर 100

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 1956 ट्रायम्फ टाइगर 100 का उत्पादन 1939 में शुरू किया गया था, लेकिन 1940 में द्वितीय विश्वयुद्ध की बमबारी से ये फैक्ट्री बर्बाद हो गई। इसके बाद कंपनी ने 1946 में फिर उत्पादन शुरू किया जो 1973 तक चला। इसी दौरान सलीम खान ने ये मोटरसाइकिल खरीदी थी।

दमदार इंजन से लोडेड
03 / 05

दमदार इंजन से लोडेड

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस मोटरसाइकिल के साथ 498 सीसी का एयर-कूल्ड चार सिलेंडर पैरेलल-ट्विन इंजन दिया था। 4 स्पीड गियरबॉक्स वाला ये दमदार इंजन 6500 आरपीएम पर 32.3 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। उस समय ये काफी दमदार बाइक हुआ करती थी।

Salman Khan Father Salim Khan Buys Mercedes GLS 1
04 / 05

Salman Khan Father Salim Khan Buys Mercedes GLS 1

Salman Khan Father Salim Khan Buys Mercedes GLS 3
05 / 05

Salman Khan Father Salim Khan Buys Mercedes GLS 3

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited