गाड़ियों में भी सलमान के डैडी हैं सलीम खान, ये रही उनकी पहली मोटरसाइकिल
सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इन्होंने अपने पिता की पहली मोटरसाइकिल 1956 मॉडल ट्रायम्फ टाइगर 100 दिखाई है। सलमान ने इस मोटरसाइकिल के साथ 2 फोटो पोस्ट की हैं जिसमें पहली पिता सलीम खान के साथ है, और दूसरी में वो इस मोटरसाइकिल पर पोज देते नजर आए हैं। ये जोरदार विंटेज बाइक है।
गाड़ियों में भी डैडी
सलमान खान के पास आज भले ही कई बुलेटप्रूफ लग्जरी एसयूवी शामिल हैं, लेकिन उनके पिता भी इस शौक में उनके उस्ताद हैं। सलीम खान ने अब तक अपने गैराज में अपनी पहली मोटरसाइकिल 1956 मॉडल ट्रायम्फ टाइगर 100 संभाल के रखी है। ये बाइक इनकी फेवरेट में एक है।
1956 ट्रायम्फ टाइगर 100
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने 1956 ट्रायम्फ टाइगर 100 का उत्पादन 1939 में शुरू किया गया था, लेकिन 1940 में द्वितीय विश्वयुद्ध की बमबारी से ये फैक्ट्री बर्बाद हो गई। इसके बाद कंपनी ने 1946 में फिर उत्पादन शुरू किया जो 1973 तक चला। इसी दौरान सलीम खान ने ये मोटरसाइकिल खरीदी थी।
दमदार इंजन से लोडेड
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस मोटरसाइकिल के साथ 498 सीसी का एयर-कूल्ड चार सिलेंडर पैरेलल-ट्विन इंजन दिया था। 4 स्पीड गियरबॉक्स वाला ये दमदार इंजन 6500 आरपीएम पर 32.3 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। उस समय ये काफी दमदार बाइक हुआ करती थी।
सलमान के डैडी की कार
सलमान को मिली धमकियों के बीच उनके पिता सलीम खान ने अपनी कार अपग्रेड की है। उन्होंने अब नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस लग्जरी एसयूवी खरीदी है जो बेहद आरामदायक कारों में आती है। ये फिलहाल देश में बिक रही सबसे आरामदायक कारों में एक है।
1.32 करोड़ शुरुआती दाम
मर्सिडीज-बेंज ने बड़े बदलावों के साथ जनवरी 2024 में ही जीएलएस का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.32 करोड़ रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 1.37 करोड़ रुपये तक जाती है। ये तीसरी जनरेशन जीएलएस है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited