संजू बाबा की नई रेंज रोवर देख दिल खुश हो जाएगा, तेज धार है कार कलेक्शन
बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त के पास पहले से कई शानदार कारों का कलेक्शन मौजूद है। इन्हेंने हाल में अपने कार गैराज में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है। इसकी कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है और आराम के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है।
बवाल कार कलेक्शन
बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त के पास पहले से कई शानदार कारों का कलेक्शन मौजूद है। इन्हेंने हाल में अपने कार गैराज में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है। इसकी कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है और आराम के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है।
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी
संजू बाबा ने हाल में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है। इसमें एलडब्ल्यूबी का मतलब लॉन्ग व्हीलबेस से है। ये आराम के मामले में बहुत शानदार एसयूवी है और लंबी यात्रा का इस कार में पता भी नहीं लगता है।
शानदार फीचर्स से लैस
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी ना सिर्फ आरामदायक और दिखने में बहुत खूबसूरत है, बल्कि इसका केबिन भी हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इस एसयूवी में कीमत के हिसाब से वो सारे आरामदायक फीचर्स मिलते हैं जिनकी आप उम्मीद करते हैं।
रोल्स रॉयस घोस्ट
संजय दत्त के शानदार कार कलेक्शन की भी शान रोल्स रॉयस घोस्ट है जो दुनिया भर में अमीरों के बीच स्टेटस सिंबल बना हुआ है। ये कार बाहर से जितनी सुंदर दिखती है, केबिन में घुसते ही इसकी कीमत का अंदाजा भी हो जाता है।
फरारी 599 जीटीबी
तूफानी रफ्तार वाली फरारी 599 जीटीबी भी संजू बाबा के लग्जरी कार गैराज का हिस्सा है। शानदार लुक और स्टाइल वाली इस कार को संजय दत्त कई बार इस्तेमल करते देखे गए हैं। ये कार वाकई बहुत सुंदर दिखती है।
उदास आंखें लेकर सैफ अली खान से मिलने पहुंची मां शर्मिला टैगोर, घर में घुसने से पहले पकड़ी छाती... घबराया जिया
जवानी में ऐसी लगती थीं श्वेता तिवारी, कभी साड़ी तो कभी सूट-मिनी ड्रेस में लूट लेती थीं महफिल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
इन सेलेब्स के दिलों से खेल चुकी हैं Rekha, एक के नाम का आज तक लगाती हैं मांग में सिंदूर
Top 7 TV Gossips: जन्नत जुबैर ने इस मामले में दी शाहरुख खान को मात, करण की जीत से चिढ़े विवियन डीसेना?
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited