संजू बाबा की नई रेंज रोवर देख दिल खुश हो जाएगा, तेज धार है कार कलेक्शन

बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त के पास पहले से कई शानदार कारों का कलेक्शन मौजूद है। इन्हेंने हाल में अपने कार गैराज में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है। इसकी कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है और आराम के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है।

01 / 05
Share

बवाल कार कलेक्शन

बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त के पास पहले से कई शानदार कारों का कलेक्शन मौजूद है। इन्हेंने हाल में अपने कार गैराज में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है। इसकी कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है और आराम के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है।

02 / 05
Share

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

संजू बाबा ने हाल में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी एसयूवी खरीदी है। इसमें एलडब्ल्यूबी का मतलब लॉन्ग व्हीलबेस से है। ये आराम के मामले में बहुत शानदार एसयूवी है और लंबी यात्रा का इस कार में पता भी नहीं लगता है।

03 / 05
Share

शानदार फीचर्स से लैस

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी ना सिर्फ आरामदायक और दिखने में बहुत खूबसूरत है, बल्कि इसका केबिन भी हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इस एसयूवी में कीमत के हिसाब से वो सारे आरामदायक फीचर्स मिलते हैं जिनकी आप उम्मीद करते हैं।

04 / 05
Share

रोल्स रॉयस घोस्ट

संजय दत्त के शानदार कार कलेक्शन की भी शान रोल्स रॉयस घोस्ट है जो दुनिया भर में अमीरों के बीच स्टेटस सिंबल बना हुआ है। ये कार बाहर से जितनी सुंदर दिखती है, केबिन में घुसते ही इसकी कीमत का अंदाजा भी हो जाता है।

05 / 05
Share

फरारी 599 जीटीबी

तूफानी रफ्तार वाली फरारी 599 जीटीबी भी संजू बाबा के लग्जरी कार गैराज का हिस्सा है। शानदार लुक और स्टाइल वाली इस कार को संजय दत्त कई बार इस्तेमल करते देखे गए हैं। ये कार वाकई बहुत सुंदर दिखती है।