पर्दे पर वापस आ रहे सरदार खान, जानें किन कारों से चलते हैं बिहार के लाला

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर सिनेमाघरों में वापसी करने वाली है, यानी इस फिल्म के दोनों पार्ट थिएटर्स में री-रिलीज किए जाएंगे। इसके साथ ही सरदार खान की भी वापसी होने वाली है जो इस फिल्म के पहले भाग में मुख्य किरदार हैं। ये रोल बॉलीवुड के सबसे तगड़े एक्टर्स में एक मनोज बाजपेयी ने निभाया है।

सरदार खान की वापसी
01 / 05

सरदार खान की वापसी!

थिएटर्स में गैंग्स ऑफ वासेपुर को री-रिलीज किया जाने वाला है जिससे सरदार खान पर्दे पर वापसी करन वाले हैं। बॉलीवुड के सबसे काबिल अभिनेताओं में एक मनोज बाजपेयी के कार कलेक्शन की जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं।

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी
02 / 05

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी

मनोज बाजपेयी ने अगस्त 2021 में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी 4मैटिक खरीदी थी जिसकी कीमत उस समय 1.27 करोड़ रुपये थी। इसके साथ 3.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो 435 बीएचपी ताकत बनाता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

लैंड क्रूजर प्राडो
03 / 05

लैंड क्रूजर प्राडो

सरदार खान के कार कलेक्शन में लैंड क्रूजर की शानदार प्राडो एसयूवी भी मौजूद है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। इसके साथ भी दमदार 3.0-लीटर इंजन मिलता है जो 171 बीएचपी ताकत और 410 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज
04 / 05

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

एसयूवी के अलावा मनोज बाजपेयी के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की 5 सीरीज लग्जरी सेडान भी शामिल है। ये बहुत खूबसूरत कार है और करीब 55 लाख रुपये कीमत पर मिल जाती है। कंपनी ने इसके साथ 2.0-लीटर का ट्विन टर्बो इंजन दिया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर
05 / 05

टोयोटा फॉर्च्यूनर

मनोज के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है जिसका इस्तेमाल वो करते रहते हैं। भारत में नेताओं और अपर मिडिल क्लास के बीच ये एसयूवी खूब पसंद की जाती है। इसके साथ बहुत दमदार इंजन मिलता है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब 35 लाख रुपये है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited