पंजाब की कटरीना कैफ ने खरीदी मर्सिडीज, शहनाज जितनी हसीन नई गाड़ी

बिग बॉस 13 के टॉप 5 कंटस्टेंट्स में एक शहनाज गिल को पंजाब की कटरीना कैफ भी कहा जाता है। उन्होंने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान खरीदी है। शहनाज अब मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी हैं और अब वो अच्छा नाम भी कमा रही हैं। इनके पास पहले भी मर्सिडीज-बेंज की ई-क्लास ही थी।

पंजाब की कटरीना
01 / 05

पंजाब की कटरीना

बिग बॉस 13 से पूरे भारत में मशहूर हुईं शहनाज कौर गिल अब फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हो चुकी हैं। इन्होंने नई मर्सिडीज-बेंज ई220डी खरीदी है जो काले रंग की है। इन्हें हाल में अपनी नई कार के साथ टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचते देखा गया है। ये कार शहनाज जितनी ही खूबसूरत कार है।

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास
02 / 05

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास

मर्सिडीज-बेंज की ई-क्लास लग्जरी सेडान लुक और स्टाइल में शहनाज गिल जितनी ही खूबसूरत है। ब्लैक कलर में शहनाज की ये कार पैपराजी ने देखी जिसे देखते ही समझ आ जाता है कि ये नई मर्सिडीज ई-क्लास है। इसके साथ दमदार इंजन और हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कार की कीमत
03 / 05

कितनी है कार की कीमत

इस शानदार कार के साथ 5 ट्विन स्पोक पैटर्न वाले 18 इंच अलॉय व्हील्स और रंगों के कई विकल्प मिलते हैं। भारत में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 76.05 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए करीब 90 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पे ये लग्जरी कार बहुत आकर्षक डील मिलती है।

दमदार इंजन वाली कार
04 / 05

दमदार इंजन वाली कार

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 200 एचपी ताकत और 440 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 2.0-लीट पेट्रोल इंजल मिलता है जो 286 एचपी ताकत और 600 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 6.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है।

जोरदार फीचर्स से लैस
05 / 05

जोरदार फीचर्स से लैस

मर्सिडीज बेंज के साथ आपको खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं जिससे इसका केबिन बहुत एडवांस बनता है। इसके साथ नेचुरल वॉइस कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एमबक्स कनेक्टेड कार टेक, डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और एक्टिव पार्किंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited