S Dhawan: रिटायरमेंट के बाद इन SUVs में नजर आयेंगे ‘गब्बर’, कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें

S Dhawan: शिखर धवन को ‘गब्बर’ के नाम से भी जाना जाता है और वह दुनिया के सबसे शानदार क्रिकेट ओपनर्स में से एक हैं। हाल ही में शिखर धवन (S Dhawan) ने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। शिखर धवन को SUVs का बहुत शौक है और यह बात उनके कार कलेक्शन को देखकर भी कही जा सकती है। आज हम आपको ‘गब्बर’ के कार कलेक्शन में मौजूद एक से बढ़कर एक धाकड़ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

‘गब्बर’ (S Dhawan) को SUVs हैं पसंद​

‘गब्बर’ कहे जाने वाले शिखर धवन के कार कलेक्शन में कुल 4 कारें मौजूद हैं जिनमें सिर्फ एक ही कूप सेडान कार है बाकी तीनों कारें पावरफुल SUVs हैं।

02 / 05
Share

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी​

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी ‘गब्बर’ की सबसे महंगी कार है। इस कार की कीमत इस वक्त भारत में लगभग 4 करोड़ रुपये है।

03 / 05
Share

​BMW M8

‘गब्बर’ के गैराज में BMW की दमदार और पावरफुल कूप सेडान M8 भी मौजूद है। भारत में इस कार की कीमत 2.44 करोड़ रुपये है।

04 / 05
Share

​मर्सिडीज बेंज GLS

मर्सिडीज बेंज की दमदार और खूबसूरत SUV GLS भी शिखर धवन के कार कलेक्शन का हिस्सा है और फिलहाल भारत में इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।

05 / 05
Share

रेंज रोवर वेलार​

रेंज रोवर की बेहद मस्कुलर और लग्जरी फीचर्स वाली दमदार SUV, वेलार भी ‘गब्बर’ के गैराज की शान बढ़ाती है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।