शिल्पा और उनकी नई फरारी में 19-20 का फर्क, खूबसूरती में दोनों किसी से कम नहीं
बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकाराओं में एक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को एक्टिंग के साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। समय-समय पर शिल्पा अपने आलीशान गैराज को अपडेट करती रही हैं और इस बार उनकी नई कार उन्हीं के जितनी खूबसूरत है। शिल्पा ने फरारी की पोर्तोफिनो स्पोर्ट्स कार खरीदी है जो महंगी और तूफानी रफ्तार वाली कार है।
शिल्पा जितनी ही खूबसूरत
अपनी खूबसूरती के लिए पूरी इंडस्ट्री में पॉपुलर शिल्पा की नई फरारी उनसे इस मामले में कहीं कम नहीं पड़ती। ये शानदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार की गई है जिसे भारत के साथ दुनिया भर के मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। कई करोड़ रुपये कीमत वाली इस कार से उतरते शिल्पा और राज मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे हैं।
4 करोड़ रुपये की कार
शिल्पा ने फरारी पोर्तोफिनो का एम वेरिएंट खरीदा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 4.04 करोड़ रुपये है। हाल ही में शिल्पा ने रेंज रोवर एसयूवी भी खरीदी है जो दमदार और बहुत आरामदायक कार है। अब इन्होंने नई फरारी स्पोर्ट्स कार अपने लग्जरी कार कलेक्शन में शामिल की है जो सुपरफास्ट है।
बंद हो चुका प्रोडक्शन
फरारी की पोर्तोफिनो सड़क से बहुत नीचे सटकर चलती है, ये एक 2 डोर स्पोर्ट्स कार है। हालांकि अब इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है, इसकी जगह अब फरारी रोमा ने ले ली है। इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ये कार सेकंड हैंड हो सकती है।
बेहद दमदार इंजन
फरारी पोर्तोफिनो एम के साथ 3.9-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 पेट्रोल इंजन मिलता है। ये दमदार इंजन 620 पीएस ताकत बनाता है और 8-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। सिर्फ 3.45 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है जिसे छूने में ये 9.8 सेकंड लेती है।
हाइटेक फीचर्स से लैस
इस कार की कीमत का अंदाजा ना सिर्फ एक्सटीरियर से होता है, बल्कि इसका इंटीरियर भी लाजवाब है। इसके केबिन में एडवांस्ड ड्राइवर्स असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस के अलावा वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलती हैं। ये कार आराम के भी कई सारे फीचर्स से लैस है और कई सेफ्टी फीचर्स कार को मिलते हैं।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited