मिका ने अपनी लीड सिंगर को दिया इतना बड़ा तोहफा, निक्की जितना ही है क्यूट

मिका सिंह ने पिछले साल ही अपने बचपन के दोस्त को लग्जरी कार तोहफे में दी थी, अब इन्होंने अपनी लीड सिंगर निक्की सिंह हो महंगा गिफ्ट दिया है। मिका ने निक्की को मर्सिडीज-बेंज की एमएल250 एसयूवी तोहफे में दी है। हालांकि ये सेकंड हैंड कार है जो भारत में 2012 में पहली बार लॉन्च की गई थी।

देते रहते हैं ऐसे गिफ्ट
01 / 05

देते रहते हैं ऐसे गिफ्ट

मिका सिंह ने पिछले साल ही अपने बचपन के दोस्त को लग्जरी कार तोहफे में दी थी, अब इन्होंने अपनी लीड सिंगर निक्की सिंह हो महंगा गिफ्ट दिया है। मिका ने निक्की को मर्सिडीज-बेंज की एमएल250 एसयूवी तोहफे में दी है। हालांकि ये सेकंड हैंड कार है जो भारत में 2012 में पहली बार लॉन्च की गई थी।

गिफ्ट में मर्सिडीज
02 / 05

गिफ्ट में मर्सिडीज

पंजाब और बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में धाक जामने वाले मिका सिंह ने अपनी लीड सिंगर को बड़ा तोहफा दिया है। इन्होंने निक्की सिंह को मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी गिफ्ट की है जो दमदार इंजन के साथ आती है।

बड़े दिल वाले मिका
03 / 05

बड़े दिल वाले मिका

मिका सिंह बड़े दिल वाले हैं और अपने करीबी लोगों को ऐसे महंगे तोहफे देते रहते हैं। उन्होंने निक्की को जो एसयूवी दी है इसके साथ 3-लीटर का वी6 टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो बहुत दमदार है। अपने दोस्त कंवलजीत को इन्होंने मर्सिडीज जीएलई दी थी।

खुदके पास हमर
04 / 05

खुदके पास हमर

मिका सिंह के पास लग्जरी गाड़ियों का लंबा-चौड़ा कलेक्शन मौजूद है। इनके कलेक्शन की सबसे दमदार कारों में हमर एच2 शामिल है जो इन्हें बहुत पसंद भी है। मिका सिंह अक्सर इसका इस्तेमाल करते देखे गए हैं।

रोल्स रॉयस कार
05 / 05

रोल्स रॉयस कार

मिका के आलीशान कार कलेक्शन की शान में चार-चांद लगाने का काम रोल्स रॉयस कलिनन करती है। ये बहुत महंगी कार है और दुनिया भर में इसे एक स्टेटस सिंबल माना जाता है। ये कार वाकई में सिर्फ अमीरों की पहचान होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited