मिका ने अपनी लीड सिंगर को दिया इतना बड़ा तोहफा, निक्की जितना ही है क्यूट

मिका सिंह ने पिछले साल ही अपने बचपन के दोस्त को लग्जरी कार तोहफे में दी थी, अब इन्होंने अपनी लीड सिंगर निक्की सिंह हो महंगा गिफ्ट दिया है। मिका ने निक्की को मर्सिडीज-बेंज की एमएल250 एसयूवी तोहफे में दी है। हालांकि ये सेकंड हैंड कार है जो भारत में 2012 में पहली बार लॉन्च की गई थी।

01 / 05
Share

देते रहते हैं ऐसे गिफ्ट

मिका सिंह ने पिछले साल ही अपने बचपन के दोस्त को लग्जरी कार तोहफे में दी थी, अब इन्होंने अपनी लीड सिंगर निक्की सिंह हो महंगा गिफ्ट दिया है। मिका ने निक्की को मर्सिडीज-बेंज की एमएल250 एसयूवी तोहफे में दी है। हालांकि ये सेकंड हैंड कार है जो भारत में 2012 में पहली बार लॉन्च की गई थी।

02 / 05
Share

गिफ्ट में मर्सिडीज

पंजाब और बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री में धाक जामने वाले मिका सिंह ने अपनी लीड सिंगर को बड़ा तोहफा दिया है। इन्होंने निक्की सिंह को मर्सिडीज की लग्जरी एसयूवी गिफ्ट की है जो दमदार इंजन के साथ आती है।

03 / 05
Share

बड़े दिल वाले मिका

मिका सिंह बड़े दिल वाले हैं और अपने करीबी लोगों को ऐसे महंगे तोहफे देते रहते हैं। उन्होंने निक्की को जो एसयूवी दी है इसके साथ 3-लीटर का वी6 टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो बहुत दमदार है। अपने दोस्त कंवलजीत को इन्होंने मर्सिडीज जीएलई दी थी।

04 / 05
Share

खुदके पास हमर

मिका सिंह के पास लग्जरी गाड़ियों का लंबा-चौड़ा कलेक्शन मौजूद है। इनके कलेक्शन की सबसे दमदार कारों में हमर एच2 शामिल है जो इन्हें बहुत पसंद भी है। मिका सिंह अक्सर इसका इस्तेमाल करते देखे गए हैं।

05 / 05
Share

रोल्स रॉयस कार

मिका के आलीशान कार कलेक्शन की शान में चार-चांद लगाने का काम रोल्स रॉयस कलिनन करती है। ये बहुत महंगी कार है और दुनिया भर में इसे एक स्टेटस सिंबल माना जाता है। ये कार वाकई में सिर्फ अमीरों की पहचान होती है।