सुपरस्टरा अजीत ने खरीदी Prsche 911 GT, कीमत जान चकरा जाएगा दिमाग

साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार को एक्टिंग के अलावा कारों और बाइक्स में भी बहुत दिलचस्पी है। यही वजह है कि इनके लग्जरी गैराज में एक से एक गाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। कुछ समय पहले ही अजीत कुमार ने फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल स्पोर्ट्स कार खरीदी थी, अब इन्होंने पॉर्श 911 जीटी3 आरएस खरीदी है जो बेहद खूबसूरत स्पोर्ट्स कार है।

फरारी के बाद पॉर्श की बारी
01 / 05

फरारी के बाद पॉर्श की बारी

जुलाई 2024 में ही साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार ने फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल खरीदी थी। अब इन्होंने अपने आलीशान कार और बाइक कलेक्शन में नई पॉर्श 911 जीटी3 आरएस शामिल की है। अजीत कुमार ने हाल ही में इस स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी ली है।

बेहद दमदार इंजन वाली कार
02 / 05

बेहद दमदार इंजन वाली कार

पॉर्श 911 जीटी3 आरएस के साथ हाई परफॉर्मेंस 4-लीटर 6-सिलेंडर इंजन मिलता है। ये 518 बीएचपी ताकत और 468 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है।

351 करोड़ की स्पोर्ट्स कार
03 / 05

3.51 करोड़ की स्पोर्ट्स कार

53 साल के अजीत कुमार ने हाल में जो पॉर्श 911 जीटी3 आरएस खरीदी है उसकी कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये है। लुक और स्टाइल में ये बहुत खूबसूरत कार है जो सड़क पर चलती है तो लोग पलट-पलट कर देखते हैं, खातौर पर जब इसे साउथ का कोई सुपरस्टार चला रहा हो।

सफेद रंग की पॉर्श खरीदी
04 / 05

सफेद रंग की पॉर्श खरीदी

अजीत कुमार ने सफेद रंग में नई कार खरीदी है जिसपर कार्बन फाइबर का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इसकी फोटो अजीत कुमार की पत्नी शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा, ही गॉट दी कार, दी स्टाइल एंड माय हार्ट।

दुबई में खरीदी फरारी
05 / 05

दुबई में खरीदी फरारी

अजीत कुमार ने कुछ समय पहले ही लाल रंग की फरारी एसएफ90 स्ट्राडेल दुबई में खरीदी है। इसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। इसके साथ भी 4.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी8 हाइब्रिड इंजन मिला है जो 986 एचपी ताकत और 800 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited