सुपरस्टार रामचरण ने खरीदी नई लग्जरी कार, महल जैसा है इंटीरियर

साउथ सुपरस्टार राम चरण एक्टिंग के अलावा शानदार कार कलेक्शन को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इनके लग्जरी गैराज में एक से एक कारें शामिल हैं जो बड़े स्टार्स और देश के बड़ व्यापारियों के पास भी नहीं हैं। इन्होंने हाल में नई एसयूवी खरीदी है जो भारत में चुनिंदा लोगों के पास ही है।

Updated Sep 16, 2024 | 01:15 PM IST

01 / 00

धाकड़ कार कलेक्शन

रामचरण के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज-मायबाक और फरारी जैसे कई शानदार ब्रांड्स की लग्जरी कारें मौजूद हैं। इन्होंने हाल में लैक्सस की नई एलएम350एच एमपीवी खरीदी है जो रामचरण की तरह वर्सेटाइल गाड़ी है। दिखने में भी ये बहुत खूबसूरत कार है।

02 / 00

लैक्सस एलएम350एच

रामचरण ने अपने कार कलेक्शन में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी शामिल की है जो दिखने में बहुत जोरदार है। बड़े साइज की ये एमपीवी देश में कुछ ही लोगों के पास है। हाल में इसका इस्तेमाल करते रामचरण को देखा गया है और इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

03 / 00

2 करोड़ की कार

लैक्सस एलएम350एच की भारत में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। हाल में अनंत अंबानी की शादी में भी इस एमपीवी को देखा गया था। बता दें कि कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी ने भी ये आलीशान एमपीवी खरीदी है। बाहर से भले ही ये बहुत खास ना दिखती हो, लेकिन इसका केबिन गजब का है।

04 / 00

आलीशान केबिन

इस कार की कीमत का अंदाजा सिर्फ बाहर से देखने पर नहीं लगाया जा सकता, जैसे ही आप इसके केबिन में बैठते है तब आपको असली लग्जरी वाला फील आता है। इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है और आराम के तमाम फीचर्स एमपीवी में मिलते हैं।

05 / 00

फीचर्स से लोडेड

लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद आधुनिक कार बनाते हैं। हलांकि ये शॉफर्स ड्रिवन कार है, यानी इसे ड्राइवर चलाता है और मालिक या परिवार वाले पीछे बैठते हैं। कुल मिलाकर इसके यात्रियों को बेहद आरामदायक यात्रा के लिए इसे डिजाइन किया गया है।