सुपरस्टार रामचरण ने खरीदी नई लग्जरी कार, महल जैसा है इंटीरियर
साउथ सुपरस्टार राम चरण एक्टिंग के अलावा शानदार कार कलेक्शन को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इनके लग्जरी गैराज में एक से एक कारें शामिल हैं जो बड़े स्टार्स और देश के बड़ व्यापारियों के पास भी नहीं हैं। इन्होंने हाल में नई एसयूवी खरीदी है जो भारत में चुनिंदा लोगों के पास ही है।
Updated Sep 16, 2024 | 01:15 PM IST
धाकड़ कार कलेक्शन
रामचरण के आलीशान कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज-मायबाक और फरारी जैसे कई शानदार ब्रांड्स की लग्जरी कारें मौजूद हैं। इन्होंने हाल में लैक्सस की नई एलएम350एच एमपीवी खरीदी है जो रामचरण की तरह वर्सेटाइल गाड़ी है। दिखने में भी ये बहुत खूबसूरत कार है।
लैक्सस एलएम350एच
रामचरण ने अपने कार कलेक्शन में नई लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी शामिल की है जो दिखने में बहुत जोरदार है। बड़े साइज की ये एमपीवी देश में कुछ ही लोगों के पास है। हाल में इसका इस्तेमाल करते रामचरण को देखा गया है और इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
2 करोड़ की कार
लैक्सस एलएम350एच की भारत में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। हाल में अनंत अंबानी की शादी में भी इस एमपीवी को देखा गया था। बता दें कि कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी ने भी ये आलीशान एमपीवी खरीदी है। बाहर से भले ही ये बहुत खास ना दिखती हो, लेकिन इसका केबिन गजब का है।
आलीशान केबिन
इस कार की कीमत का अंदाजा सिर्फ बाहर से देखने पर नहीं लगाया जा सकता, जैसे ही आप इसके केबिन में बैठते है तब आपको असली लग्जरी वाला फील आता है। इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया है और आराम के तमाम फीचर्स एमपीवी में मिलते हैं।
फीचर्स से लोडेड
लैक्सस एलएम350एच लग्जरी एमपीवी के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद आधुनिक कार बनाते हैं। हलांकि ये शॉफर्स ड्रिवन कार है, यानी इसे ड्राइवर चलाता है और मालिक या परिवार वाले पीछे बैठते हैं। कुल मिलाकर इसके यात्रियों को बेहद आरामदायक यात्रा के लिए इसे डिजाइन किया गया है।
Makar Sankranti 2025 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल.. मकर संक्रांति पर ऐसे दें अपनो को बधाई, देखें हैप्पी संक्रांत
Toddler Death: मुंबई के जुहू इलाके में कॉलेज स्टूडेंट के गिरने से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
RRB ALP Result 2024 CBT 1: असिस्टेंट लोको पायलट का रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
Hyundai Venue, Verna और Grand i10 Nios के नए वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स भी किए अपडेट
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited