4.5 करोड़ की कार से उतरीं जया किशोरी, जिसने देखा वो देखता रह गया

इस समय भारत के सबसे पॉपुलर आध्यात्म वक्ताओं यानी स्पिरिच्युअल स्पीकर्स में जया किशोरी का नाम भी आता है। जया मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ एक लाफ कोच भी हैं। इन्हें हाल में इनके जितनी ही खूबसूरत मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी लग्जरी एसयूवी के साथ देखा गया है जो करोड़ों रुपये की आती है। हालांकि ये जानकारी नहीं है कि ये उन्हीं की कार है।

01 / 05
Share

आलीशान है लग्जरी एसयूवी

देश के सबसे पॉपुलर स्पिरिच्युअल स्पीकर्स में एक जया किशोरी हाल में नई मर्सिडीज-बेंज जी63 लग्जरी एसयूवी में चलती दिखी हैं। इन्होंने शायद ये कार हाल में खरीदी है, हालांकि ये उन्हीं की कार है, इसकी कोई आधिकारिक या पुख्ता जानकारी इस समय उपलब्ध नहीं है।

02 / 05
Share

जया किशोरी की नई एसयूवी

जया किशोरी का एक वीडियो रिचटॉर्क नामक इंस्टाग्राम चैनल पर पोस्ट किया गया है, इसमें वो मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी से उतरती नजर आ रही हैं। ये जोरदार लुक वाली लग्जरी एसयूवी है जिसमें आराम के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो एक बहुत महंगी एसयूवी से उम्मीद करते हैं।

03 / 05
Share

4.50 करोड़ की जी-वैगन

मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी की कीमत करीब 4.50 करोड़ रुपये है जो ऑफरोडिंग के लिए बहुत जोरदार एसयूवी है। भारी-भरकम साइज की होने के बावजूद ये कार सिर्फ 4.5 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 241 मिमी है जो किसी भी राह के लिए पर्याप्त है।

04 / 05
Share

कितनी दमदार है एसयूवी

मर्सिडीज जी-वैगन के इस मॉडल में आपको 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये दमदार इंजन 577 बीएचपी ताकत और 850 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देती है जो इसे बेहद स्मूद ड्राइविंग के लिए तगड़ा बनाता है।

05 / 05
Share

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी के केबिन में आपको खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं। इसमें मर्सिडीज मी कनेक्ट, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एडीएएस सूट, 3 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सीट अडजस्टमेंट, सस्पेंशन के साथ अडेप्टिव डैंपिंग सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं।