Tata Curvv Vs Mahindra Thar Roxx: टाटा कर्व बनाम महिंद्रा थार रॉक्स, ऑफ-रोड और आराम के मामले में कौन सी कार है बेस्ट

Thar: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी ऑफ रोड किंग मानी जाने वाली कार थार का नया 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम थार रॉक्स है। कुछ ही समय पहले टाटा ने अपनी कूप SUV कर्व को लॉन्च किया था। हालांकि टाटा कर्व की कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कार को लोगों के सामने पेश किया जा चुका है और इसके धांसू फीचर्स लोगों को पता चल चुके हैं। हमने यहां थार के डीजल ऑटोमैटिक और टाटा कर्व के डीजल ऑटोमैटिक मॉडल की तुलना करके ये जानने कि कोशिश की है कि आपके लिए बेहतर कार कौन सी है।

इंजन और ताकत
01 / 05

इंजन और ताकत​

महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2 लीटर का एम-हॉक डीजल इंजन है जबकि टाटा कर्व में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। थार रॉक्स 150 हॉर्सपावर और 330nm का टॉर्क तो टाटा कर्व 116 हॉर्सपावर और 260nm का टॉर्क जनरेट करती है।

ब्रेक और टायर
02 / 05

ब्रेक और टायर​

दोनों ही कारों में 18 इंच के टायर मिलते हैं। टाटा कर्व में डिस्क ब्रेक सिस्टम है जबकि थार रॉक्स में आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक सेटअप है।

ऑफ रोड फीचर्स
03 / 05

ऑफ रोड फीचर्स​

टाटा कर्व में 190 मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जबकि थार रॉक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं है। दोनों ही कारों में हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल असिस्ट फीचर्स हैं।

सेफ्टी
04 / 05

​सेफ्टी

दोनों ही कारों में 6 एयरबैग हैं। टाटा कर्व में ADAS फीचर भी मिलता है जबकि थार रॉक्स के इस वेरिएंट में ADAS नहीं मिलता और न ही 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

अन्य फीचर्स
05 / 05

​अन्य फीचर्स

दोनों ही कारों में पावर्ड और वेंटीलेटेड सीट्स मिलती हैं। टाटा कर्व का स्टीयरिंग पॉवर एडजस्टेबल है जबकि थार रॉक्स के इस वेरिएंट में यह फीचर गायब है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited