रोल्स रॉयस जैसी दिखती है टाटा की नई कार, सिंगल चार्ज में दिल्ली से भोपाल

टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाले पॉपुलर कार ब्रांड जगुआर ने हाल में नई पहचान और नया लोगो पेश किया है। अब कंपनी ने इसी नए लोगो और ब्रांड आइडेंटिटी के साथ अपनी पहली कार शोकेस की है। इसका नाम टाइप 00 है और दिखने में ये रोल्स रॉयस से कम नहीं है। दिक्षण फ्लोरिडा के मायामी में इस नए डिजाइन विजन कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया गया है।

टाटा की नई कार है तूफानी
01 / 05

टाटा की नई कार है तूफानी

जगुआर ने नई ब्रांड आइडेंटिटी और लोगो के साथ पहली कार का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया है। टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर ने इस कॉन्सेप्ट को टाइप 00 नाम दिया है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। इसे बहुत फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है जो बहुत कुछ रोल्स रॉयस जैसा है।

दिखने में रोल्स रॉयस जैसी
02 / 05

दिखने में रोल्स रॉयस जैसी

शानदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार टाइप 00 कॉन्सेप्ट को लंबा बोनट, फास्टबैक प्रोफाइल और झुकती हुई रूफलाइन दी गई है। यहां 23 इंच के पैटर्न अलॉय व्हील्स, फ्लश बॉडी पैनल्स, बिना ग्लास वाला रियर टेलगेट, तराशी हुई पैनोरमिक सनरूफ और ऐसे बहुत सारे फीचर्स कार को मिले हैं।

मायामी पिंक लंदन ब्लू
03 / 05

मायामी पिंक, लंदन ब्लू

जगुआर की ये कॉन्सेप्ट कार मायामी पिंक और लंदन ब्लू कलर्स में पेश की गई है। इसकी डिजाइन लैंग्वेज काफी आकर्षक है जिसे भविष्य में आने वाली कारों का ध्यान रख तैयार किया गया है। इसी पर आधारित कार का प्रोडक्शन आने वाले समय में शुरू होगा और इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

कब तक लॉन्च होगी कार
04 / 05

कब तक लॉन्च होगी कार

जगुआर इस कॉन्सेप्ट मॉडल पर तेजी से काम कर रही है और इससे मिलता-जुलता प्रोडक्शन मॉडल भी जल्द आपको दिखाई देगा। कंपनी इसे 4 दरवाजों वाली तेजी रफ्तार जीटी बनाने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआती में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है।

रेंज और फीचर्स जोरदार
05 / 05

रेंज और फीचर्स जोरदार

जगुआर ने इस कॉन्सेप्ट कार के केबिन को बिना ताम-झाम के तैयार किया है। यहां पूरे केबिन में हाथ से ब्रास लाइन्स लगाई गई हैं, वहीं इसके साथ हाइटेक फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसे सिंगल चार्ज में 770 किमी तक चलाया जा सकता है और ब्रांड का कहना है कि सिर्फ 15 मिनट में ये 321 किमी के लिए चार्ज हो जाएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited