TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg

टाटा कर्व की ताकत का अंदाजा ग्राहकों को सही से हो सके, इस लिए कंपनी ने इस एसयूवी के साथ एक कारनामा किया है। हाल में टाटा मोटर्स ने नई कर्व से 42,000 किलोग्राम वजन खींच कर दिखाया है जो किसी कार के लिए बहुत बड़ी बात है।

42000 किग्रा भार खींचा
01 / 06

42,000 किग्रा भार खींचा

टाटा मोटर्स ने कर्व की ताकत दिखाते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस एसयूवी से टो करके 3 ट्रक खींचे गए हैं जिसका कुल भार 42,000 किलोग्राम बताया गया है। ये असल में हैरान कर देने वाली बात है।

3 ट्रक एक सीथ खींचे
02 / 06

3 ट्रक एक सीथ खींचे

टाटा कर्व को एक जंजीर से 3 ट्रकों से कनेक्ट किया गया और इसके पीछे से तीनों को जोड़ा गया। इसके बाद दमदार इंजन वाली इस एसयूवी से टो करके 14,000 किग्रा भार वाले 3 डंपर्स को खींचा गया।

मोटी चेन से किया टो
03 / 06

मोटी चेन से किया टो

टाटा कर्व को मोटी चेन के साथ इन डंपर्क से कनेक्ट किया गया। ये तीनों डंपर्स भी टाटा मोटर्स के ही थे। प्रत्येक का भार 14,000 किग्रा था। कर्व ने बहुत आसानी से इन तीनों ट्रक्स को खींचना शुरू कर दिया।

चेन का भार अलग से
04 / 06

चेन का भार अलग से

42,000 किग्रा के अलावा इस चेन का भार भी कम नहीं था। इस एसयूवी के साथ 1.2-लीटर रेवेट्रॉन टर्बो पेट्रोल, 105-लीटर क्रायोजेट टर्बो डीजल इंजन मिलते हैं। इसके अलावा 1.2-लीटर हाइपीरियन गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन भी मिला है।

कितनी है कीमत
05 / 06

कितनी है कीमत

टाटा कर्व की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 19 लाख रुपये तक जाती है। ये फुल पैसा वसूल एसयूवी है जिसका कूपे स्टाइल और भी जोरदार लुक इसे देता है।

मामूली नहीं था काम
06 / 06

मामूली नहीं था काम

टाटा मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी की ताकत दिखाते हुए 42,000 किग्रा वजन बहुत आसानी से खींच कर दिखाया है। ये कोई मामूली काम नहीं है, इससे ब्रांड की एसयूवी का पावर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited