Tiago और Fortuner की टक्कर का ये रहा परिणाम, हैचबैक ने बहा दी उल्टी गंगा

टोयोटा फॉर्च्यूनर देश के नेता-मंत्रियों के बीच बेहद पॉपुलर है और इसे काफी मजबूत एसयूवी माना जाता है। लेकिन हाल में हुए एक हादसे में कुछ ऐसा हुआ है जैसे शेर ने हाथी को टक्कर मारी और हाथी कई कार पलटी मार गया। अब सोचें कि सामान्य रफ्तार पर आ रही टाटा टियागो अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर मारे तो क्या परिणाम होगा।

01 / 05
Share

टियागो और फॉर्च्यूनर की टक्कर

टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने भारी-भरकम साइज और दमदार इंजन के लिए जानी जती है। दूसरी तरह टाटा टियागो इस कंपनी की सबसे सस्ती कार है जो किफायती हैचबैक है। हाल में एक दुर्घटना हुई है जिसमें टियोगो की टक्कर के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर कई बार पलटी है।

02 / 05
Share

खुल गए टियागो के एयरबैग

जानकारी के मुताबिक टाटा टियागो सामान्य रफ्तार में सीधे सड़क पर जा रही थी, इसी दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार से आई जिसके ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया। यहां दोनों गाड़ियों की टक्कर हुई। बता दें कि इस एक्सीडेंट में टाटा टियागो के एयरबैग्स खुल गए।

03 / 05
Share

कई बार पलटी फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार होने की वजह से टक्कर के बाद भी रुक नहीं पाई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टियागो से टक्कर के बाद ये एसयूवी कई बार पलटी और टक्कर की जगह से करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी। फॉर्च्यूनर के एयरबैग्स खुले या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

04 / 05
Share

दोनों कारों को बड़ा नुकसान

टोयोटा फॉर्च्यूर के साथ टाटा टियागो को भी इस एक्सीडेंट में बड़ा नुकसान हुआ है, हालांकि अच्छी बात ये है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। दोनों कारों के अगले हिस्से को बड़ा नुकसान हुआ है, वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर कई बार पलटी, इसकी वजह से एसयूवी को नुकसान ज्यादा हुआ है।

05 / 05
Share

दोनों की कोई टक्कर नहीं

असल में ये दोनों अलग-अलग श्रेणी की गाड़ियां हैं। पहले नंबर पर टाटा टियागो एक पैसा वसूल हैचबैक है जो सस्ती है और सेफ्टी में तगड़ी है। दूसरी तरफ टोयोटा फॉर्च्यूनर आती है तो बहुत आरामदायक और दमदार एसयूवी है जो इसे भारत में खूब पसंद किया जाता है।