BMW से 15 लाख की बाइक तक, तगड़ा है तेज प्रताप यादव के गैराज का भौकाल
तेज प्रताप यादव बिहार के जाने-माने नेताओं में से एक हैं। प्रसिद्ध नेता लालू प्रासाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है। क्या आप जानते हैं कि तेज प्रताप यादव को जबरदस्त बाइक और कारों का शौक है और उनके पास एक से बढ़कर एक जबरदस्त वाहन मौजूद हैं? तेज प्रताप यादव के पास एक बीएमडबल्यू कार और 15 लाख की कीमत वाली एक सुपरबाइक भी मौजूद है। आइये एक नजर उनके गैराज पर डालते हैं।
तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव बिहार के जाने-माने नेताओं में से एक हैं और अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तरह ही उन्हें भी अपने जबरदस्त और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।
क्या आप जानते हैं?
क्या आप जानते हैं कि तेज प्रताप यादव को एक से बढ़कर एक कारों का शौक है? तेज प्रताप यादव के पास कई शानदार और जबरदस्त कारें मौजूद हैं। आज हम आपको तेज प्रताप यादव की शानदार कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
SUVs का है शौक
तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें SUV कारों का बहुत शौक है और उनके पास कई SUVs भी मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वो फोर्ड एवरेस्ट कार को खरीदना चाहते हैं।
BMW से जिप्सी तक
तेज प्रताप यादव की कारों में BMW की 2012 मॉडल की एक कार है जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इसके साथ ही उनके पास मारूति सुजुकी की जिप्सी और हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर कारें भी मौजूद हैं।
15 लाख की बाइक और स्लाविया
तेज प्रताप यादव के पास 15 लाख रुपये की एक स्पोर्ट्स बाइक भी है और इसके साथ ही उनके पास स्कोडा की स्लाविया कार भी है जिसकी कीमत इस वक्त भारत में लगभग 22 लाख रुपये है। अन्य कारों के साथ ही उनके पास फोर्ड एंडेवर कार भी मौजूद है।
महाकुम्भ के लिए भारतीय रेलवे का Toll Free Number
Jan 22, 2025
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
IIT नहीं पंजाब के इस कॉलेज में तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
सिर्फ 30 रुपये है कीमत, आ जाएगा मारक मजा, चटपटी चाट खाने घूम आओ गाजियाबाद
इतना सस्ता सूट पहन बालाजी मंदिर पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा, सिर पर ओढ़ा दुपट्टा तो ऐसी डिजाइनर सलवार में लिया नई शुरुआत का आशीर्वाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited