Thar: नई थार रॉक्स फीचर्स से लोडेड तो है, पर इन मामलों में पुरानी थार है आगे

Mahindra Thar: हाल ही में महिंद्रा ने नई थार 5 डोर को भारत में लॉन्च किया है और इसे थार रॉक्स का नाम दिया है। नई थार में ADAS, पावर्ड सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, बेहतर व्हीलबेस, पनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स तो हैं लेकिन कुछ मामलों में अभी भी पुरानी वाली थार आगे है। क्या आप जानते हैं ये कौन से फीचर्स हैं जिनमें पुरानी वाली थार अभी भी अपना जलवा बनाए हुए हैं? आज हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

01 / 05
Share

​पुरानी थार का जलवा

हाल ही में महिंद्रा ने नई थार लॉन्च की है और इसे थार रॉक्स का नाम दिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामलों में पुरानी थार अभी भी आगे है?

02 / 05
Share

4×4 ड्राइवट्रेन​

क्या आप जानते हैं कि पुरानी थार पेट्रोल के साथ-साथ डीजल और निचले वेरिएंट्स में भी 4×4 करती थी जबकि नई थार में 4×4 सिर्फ डीजल मॉडल के हाई वेरिएंट में ही उपलब्ध है।

03 / 05
Share

​कन्वर्टिबल रूफ

पुरानी थार के टॉप वेरिएंट में कन्वर्टिबल रूफ मिलती थी और इसे पूरी तरह हटाकर ओपन जीप बनाया जा सकता था लेकिन नई थार में हार्ड टॉप रूफ है।

04 / 05
Share

सामान्य इंटीरियर​

पुरानी थार का इंटीरियर काफी साधारण था और इस वजह से ऑफ रोडिंग में कोई दिक्कत नहीं आती थी। लेकिन नई थार का इंटीरियर काफी प्रीमियम है और ऑफ रोड के दौरान इसका खास ध्यान रखना पड़ेगा।

05 / 05
Share

​लंबा व्हीलबेस

नई थार में व्हीलबेस को थोड़ा बढ़ाया गया है। जहां एक तरफ यह पिछली सीट के पैसेंजर्स के लिए काफी आरामदायक होगी, वहीं दूसरी तरफ ऑफ-रोडिंग के दौरान लंबे व्हीलबेस की वजह से थोड़ी बहुत दिक्कतें आ सकती हैं।