जहरीली हवा से निजात दिलाते हैं ये कार एयर प्यूरिफायर्स, दाम बहुत कम

भारत के कुछ शहरों में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि इंसान क्या, जानवरों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। यहां यात्रा के दौरान कार की खिड़कियां खुली हों तो जानलेवा प्रदूषण आपकी सांसों में घुलता है। ऐसे में कार के अंदर एयर प्यूरिफायर हो तो काफी सहूलियत होती है। यहां हम बहुत सस्ते कार एयरप्यूरिफायर्स के बारे में बता रहे हैं।

जानलेवा हुआ प्रदूषण
01 / 06

जानलेवा हुआ प्रदूषण

देश के कुछ शहर ऐसे हैं जहां प्रदूषण जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में आपकी कार के अंदर एयर प्यूरिफायर लगा हो तो ये बहुत सहूलियत हो जाती है। ये बहुत कम कीमत में उपलब्ध कार एयर प्यूरिफायर हैं जो केबिन में मौजूद हवा को साफ करते हैं।

These Car Air Purifiers Are Affordable And Gives You Clean Breath 1
02 / 06

These Car Air Purifiers Are Affordable And Gives You Clean Breath 1

रेफएयर एयर प्यूरिफायर
03 / 06

रेफएयर एयर प्यूरिफायर

रेफएयर का एयर प्यूरिफायर भी अच्छा और सस्ता विकल्प है जो कार के केबिन की हवा साफ करता है। इसमें एच13 ट्रू एचईपीए फिल्टर के साथ स्मार्ट नेगेटिव आयन मिलता है, कंपनी दावा है कि इससे केबिन एयर 99.99 प्रतिशत तक साफ होती है। कीमत : 2490 रुपये

वताशी ऐस कार एयर प्यूरिफायर
04 / 06

वताशी ऐस कार एयर प्यूरिफायर

वताशी का ऐस कार एयर प्यूरिफायर कार में साफ हवा देने वाले प्रोडक्ट में जोरदार है। इसके साथ मेडिकल ग्रेड यूवीसी लाइट भी लगाई गई है और ये छोटे साइज का है जो ज्यादा जगह नहीं घेरता। कंपनी का दावा है कि ये 99.9 प्रतिशत तक हवा को साफ करता है। कीमत : 3600 रुपये

हनीवेल मूव प्योर3 कार एयर प्यूरिफायर
05 / 06

हनीवेल मूव प्योर3 कार एयर प्यूरिफायर

कार की हवा को साफ रखना चाहते हैं तो एक प्रोडक्ट हनीवेल मूव प्योर3 कार एयर प्यूरिफायर भी है। इसमें 2 स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेस के लिए एचईपीए एच12 फिल्टर मिलता है। ये कार की केबिन एयर को 99.9 प्रतिशत तक साफ करता है। कीमत : 4999 रुपये

शार्प एयर प्यूरिफायर
06 / 06

शार्प एयर प्यूरिफायर

इस कार एयर प्यूरिफायर को प्लाजमा क्लस्टर तकनीक पर तैयार किया गया है। ये केबिन एयर को बहुत साफ रखता है और ये स्किन मॉइस्चर और इलास्टिसिटी पर कोई असर नहीं डालता। ये वॉशेबल प्री-फिल्टर यूएसबी या कार अडेप्टर से चार्ज होता है। कीमत : 6490 रुपये

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited