त्योहारों पर खरीद रहे हैं नई कार, ये हैं 5 लाख से भी सस्ती पैसा वसूल गाड़ियां

त्योहारों का सीजन भारत में शुरू हो चुका है और इसी समय देश के ऑटो मार्केट में रैनक आती है और सबसे ज्यादा गाड़ियां खरीदी जाती हैं। इस समय हम आपको 5 लाख से भी सस्ती उन कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये कारें ना सिर्फ सस्ती हैं, बल्कि इनका माइलेज भी जोरदार है और ये फुल पैसा वसूल कारें हैं।

फुल पैसा वसूल कारें
01 / 05

फुल पैसा वसूल कारें

गणेश चतुर्ती से भारत में शुरू हुआ त्योहारी सीजन अब दिशहरा, दिवाली और धनतेसर के बाद ईयर एंड स्टॉक क्लीयरेंस तक चलता रहेगा। यानी अगले 3 महीने भारतीय मार्केट में भरपूर गाड़ियां बिकेंगी। यहां हम आपको 5 लाख से सस्ती पैसा वसूल कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
02 / 05

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10

ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.96 लाख रुपये है। ये कार 0.9-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो बहुत किफायती इंजन है। इसके साथ आपको खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स मिलते हैं और सेफ्टी में भी ये बहुत तगड़ी कार है।

रेनॉ क्विड
03 / 05

रेनॉ क्विड

भारत में काफी पॉपुलर रेनॉ क्विड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.32 लाख रुपये है और इसके साथ 0.8-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये कार भी फुल पैसा वसूल फीचर्स के साथ आती है और इसमें लगेज के लिए 279 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
04 / 05

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को 3.78 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1.0-लीटर का किफायती इंजन मिलता है जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से लैस है। इस कार के केबिन में आपको हाइटेक और सेफ्ट फीचर्स भी खूब सारे मिलते हैं।

मारुति सुजुकी सेलेरियो
05 / 05

मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी की जोरदार हैचबैक सेलेरियो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.65 लाख रुपये है। इसके साथ 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। ये कार फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड है और दिखती भी धांसू है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited