Luxury Cars: पाकिस्तान की लग्जरी ये कारें, भारत में आम आदमी की हैं सवारी

Luxury Car Brands: पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए लग्जरी कारों की परिभाषा बहुत अलग है। पाकिस्तान में जिन कारों को लग्जरी माना जाता है उनमें से बहुत सी कारें भारत में आम आदमी के द्वारा चलाई जाती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान में मौजूद ऐसी ही लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। पड़ोसी की लग्जरी कारों को देखकर आपका दिमाग घूमना तय है। साथ ही आप खुद से सवाल भी करेंगे, क्या ये कारें सचमुच में लग्जरी हैं भी या नहीं।

01 / 05
Share

​पाकिस्तान की लग्जरी

पाकिस्तान में भी बहुत सी लग्जरी कारें मौजूद हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। लेकिन पड़ोसी की लग्जरी कारों की परिभाषा शायद अलग है।

02 / 05
Share

होंडा सिटी​

भारत में 11 लाख रुपये की कीमत वाली यह कार पाकिस्तान में 46 से 58 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिकती है।

03 / 05
Share

​टोयोटा हाईलक्स

टोयोटा का यह दमदार पिकअप ट्रक भारत में 32 लाख रुपये का मिलता है जबकि पड़ोसी देश में इसकी कीमत 1.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है।

04 / 05
Share

​टोयोटा फॉर्च्यूनर

हालांकि भारत में फॉर्च्यूनर आम आदमी की सवारी नहीं है लेकिन यहां इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है और पाकिस्तान में इसकी कीमत 1.4 करोड़ से 1.9 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के बीच है।

05 / 05
Share

​टोयोटा कैमरी

भारत में अब कैमरी नहीं मिलती है लेकिन 45 लाख रुपये कीमत वाली यह कार पाकिस्तान में 3 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों में बिकती है।