Luxury Cars: पाकिस्तान की लग्जरी ये कारें, भारत में आम आदमी की हैं सवारी
Luxury Car Brands: पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए लग्जरी कारों की परिभाषा बहुत अलग है। पाकिस्तान में जिन कारों को लग्जरी माना जाता है उनमें से बहुत सी कारें भारत में आम आदमी के द्वारा चलाई जाती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान में मौजूद ऐसी ही लग्जरी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। पड़ोसी की लग्जरी कारों को देखकर आपका दिमाग घूमना तय है। साथ ही आप खुद से सवाल भी करेंगे, क्या ये कारें सचमुच में लग्जरी हैं भी या नहीं।
पाकिस्तान की लग्जरी
पाकिस्तान में भी बहुत सी लग्जरी कारें मौजूद हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। लेकिन पड़ोसी की लग्जरी कारों की परिभाषा शायद अलग है।
होंडा सिटी
भारत में 11 लाख रुपये की कीमत वाली यह कार पाकिस्तान में 46 से 58 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिकती है।
टोयोटा हाईलक्स
टोयोटा का यह दमदार पिकअप ट्रक भारत में 32 लाख रुपये का मिलता है जबकि पड़ोसी देश में इसकी कीमत 1.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
हालांकि भारत में फॉर्च्यूनर आम आदमी की सवारी नहीं है लेकिन यहां इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है और पाकिस्तान में इसकी कीमत 1.4 करोड़ से 1.9 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के बीच है।
टोयोटा कैमरी
भारत में अब कैमरी नहीं मिलती है लेकिन 45 लाख रुपये कीमत वाली यह कार पाकिस्तान में 3 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों में बिकती है।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited