ये शख्स बेचने वाला है अपने F1 कलेक्शन की 69 कारें, कीमत 3,000 करोड़

बर्नी एकलेस्टन एक ऐसा नाम है जिसने फॉर्मूला वन का सच्चा प्रेमी होने का प्रमाण दिया है। इन्होंने अपने आलीशान कलेक्शन में आज तक खूब सारी एफ1 कारें जोड़ी हैं जिनमें से अब एकलेस्टन 69 कारें बेचने वाले हैं। बर्नी एकलेस्टर की उम्र 94 साल हो चुकी है। इन कारों को एक प्राइवेट सेल में बेचने का काम यूके के एग्जॉटिक कार स्पेशलिस्ट टॉम हार्टली जूनियर करेंगे।

सबसे बड़े एफ1 प्रेमी
01 / 05

सबसे बड़े एफ1 प्रेमी

94 साल के हो चुके बर्नी एकलेस्टन के कार कलेक्शन में अब तक की सबसे रेयर फॉर्मूला वन कारें शामिल हैं। अब इन्होंने अपने आलीशान कार कलेक्शन में से 69 एफ1 कारें बेचने का फैसला किया है। इन कारों को एक प्राइवेट सेल में बेचने का काम यूके के एग्जॉटिक कार स्पेशलिस्ट टॉम हार्टली जूनियर करेंगे।

दशकों से गैराज में बंद
02 / 05

दशकों से गैराज में बंद

​एकलेस्टन के कार कलेक्शन में कुछ ऐसी कारें हैं जो दशकों से गैराज में ही खड़ी हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है कि इन सभी कारों को सही घर और देखभाल मिले इसीलिए 69 कारों को बेचने का फैसला लिया गया है।

3000 करोड़ की कारें
03 / 05

3,000 करोड़ की कारें

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इन 69 कारों की कुल मार्केट वेल्यू इस समय करीब 3,000 करोड़ रुपये है। इन फॉर्मूला वन कारों में कई बहुत रेयर कारें शामिल है, मसलन माइकल शूमाकर की चैंपियनशिप जीतने वाली फरारी एफ2002 इसमें शामिल है।

1950 से शुरू किया
04 / 05

1950 से शुरू किया

बर्नी एकलेस्टन ने 1950 के दशक से एफ1 के साथ काम शुरू किया और वो रेस में जीती कारों को खरीद लिया करते थे। एक-एक कर उनके कार कलेक्शन में कई शानदार और नायाब कारें शामिल होने लगीं। आज ये एक बेमिसाल कलेक्शन बन गया है।

अब इनसे अलग होना है
05 / 05

अब इनसे अलग होना है

94 साल की उम्र में आकर एकलेस्टन ने कहा है कि मैं ना जाने और कितने साल जी पाउंगा ये नहीं पता। लेकिन इन कारों को समय रहते सही घर मिल जाए, इसीलिए अब इनसे अलग होने का फैसला लेना पड़ रहा है। ये बर्नी का बहुत नेक फैसला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited