पानी से टेकऑफ और पानी पर ही लैंडिंग, भारत आने वाले हैं करीब 10 सीप्लेन

भारत में अब जल्द ही सीप्लेन देखने को मिलेंगे जिसकी डील 8 से 12 महीने में पूरी होने वाली है। डे हावीलैंड कनाडा ने जानकारी दी है कि इस समय करीब 10 सीप्लेन भारत पहुंचाए जाएंगे। इस समय भारत में कोई भी सीप्लेन ऑपरेशनल नहीं है, यानी पहली बार देश में इन्हें पानी से टेकऑफ और पानी पर ही लैंड होते देखा जा सकता है।

करीब 10 सीप्लेन आ रहे
01 / 05

करीब 10 सीप्लेन आ रहे

डे हावीलैंड कनाडा ने जानकारी दी है कि इस समय करीब 10 सीप्लेन भारत पहुंचाए जाएंगे। इस समय भारत में कोई भी सीप्लेन ऑपरेशनल नहीं है, यानी पहली बार देश में इन्हें पानी से टेकऑफ और पानी पर ही लैंड होते देखा जा सकता है।

This Aircraft Takes Off And Lands On Water India To Get 10 Seaplanes Soon 1
02 / 05

This Aircraft Takes Off And Lands On Water India To Get 10 Seaplanes Soon 1

डीएचसी-6 ट्विन ऑटर
03 / 05

डीएचसी-6 ट्विन ऑटर

डे हावलैंड कनाडा के एशिया पेसिफिक और मिडिल ईस्ट के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट योगेश गर्ग ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट और कई प्राइवेट कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इस एयरक्राफ्ट का टूर 9 नवंबर से शुरू हुआ है जो 19 नवंबर को खत्म होगा।

करीब 60 करोड़ कीमत
04 / 05

करीब 60 करोड़ कीमत

डे हावलैंड कनाडा के 1 सीप्लेन की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है जिसे जनता को दिखाते हुए कोच्चि, लक्षद्धीप, शिलांग और पोर्ट ब्लेयर से उड़ाया गया है। हालांकि भारत के लिए इन्हें खरीदा नहीं जा रहा, बल्कि लीज पर लिया जाने वाला है।

This Aircraft Takes Off And Lands On Water India To Get 10 Seaplanes Soon 4
05 / 05

This Aircraft Takes Off And Lands On Water India To Get 10 Seaplanes Soon 4

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited