Royal Enfield: ये है 1000cc वाली बुलेट, सचमुच गोली की तरह चलती है!

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी क्रूजर बाइक्स बनाती है. जो दिखने में बहुत ही मस्कुलर और बोल्ड होती हैं और इनके लुक और दमदार आवाज की वजह से ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं। रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक की पॉपुलैरिटी भी दुनिया भर में है। लेकिन आज हम आपको एक स्पेशल बुलेट बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। आमतौर पर बुलेट 350cc (Bullet 350) या फिर 500cc के इंजन के साथ ही आती है लेकिन ये बुलेट 1000cc के विशालकाय इंजन के साथ आती है।

01 / 05
Share

​आमतौर पर बुलेट

आमतौर पर रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक 350cc या फिर 500cc के इंजन के साथ ही आती है। लेकिन आज हम आपको 1000cc वाली बुलेट के बारे में बताएंगे।और पढ़ें

02 / 05
Share

​कस्टम है यह बाइक

दरअसल 1000cc वाली यह बुलेट एक कस्टम बाइक है जिसे कारबैरी बाइक्स ने बनाया है।

03 / 05
Share

बुलेट का लुक​

दिखने यह बाइक भी बिलकुल बुलेट 350 जैसी ही है बस इसका इंजन थोड़ा ज्यादा बड़ा है और इसमें दो साइलेंसर हैं।और पढ़ें

04 / 05
Share

कितनी है ताकत?​

जहां बुलेट 350cc 19 हॉर्सपावर और 500cc वाली बुलेट सिर्फ 26.5 हॉर्सपावर जनरेट करती हैं वहीं यह बाइक 52.2 हॉर्सपावर जनरेट करती है।और पढ़ें

05 / 05
Share

​कीमत

यह बाइक रॉयल एनफील्ड की 650cc वाली बाइक्स से भी ज्यादा पावरफुल है और इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।