इस गाड़ी की डिग्गी से निकलता है ड्रोन, ट्रैफिक लगे तो हवाई सफर शुरू
एक्सपेंग चीन की नामी कंपनी है जिसकी सब्सिडियरी एयरोएचटी ने एक अनोखी कार शोकेस की है। इसका नाम लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर है। ये एक 6 पहियों वाला ATV है जो असल में मोबाइल लाॅन्चपैड है। बटन दबाते ही इसका पिछला हिस्सा खुल जाता है और इसके अंदर से निकलता है एक 2 सीटर ड्रोन। फिलहाल ये काॅन्सेप्ट माॅडल है।
एक्सपेंग लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर
चीन की नामी Auto Giant XPeng ने हाल में एक काॅन्सेप्ट पेश किया है। इसे एक्सपेंग लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर के नाम से पेश किया गया है जो एक 6 पहियों वाला आॅल टेरेन वाहन है। दिखने में ये बहुत अनोखा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत इसके अंदर मिलने वाला ड्रोन है।
मोबाइल लाॅन्चपैड है ये गाड़ी
एक्सपेंग के एयरोएचटी ने चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से मिलकर तैयार किया है। एयरोएचटी के नए एलएसी को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाया गया है। पिछला हिस्सा बंद हो तो ये एक खूबसूरत गाड़ी नजर आती है, वहीं जब ड्रोन बाहर आता है तब ये स्पेसशिप जैसा दिखने लगता है।
डिग्गी से निकलता है ड्रोन
इस वाहन को अनोखा बनाता है इसकी डिग्गी से निकलने वाला 2 सीटर ड्रोन हेलीकाॅप्टर। एयरोएचटी ने इस वाहन के साथ ईवोल्ट नामक ड्रोन जोड़ा है। ये ड्रोन पहले से मार्केट में प्रोटोटाइप और प्रोडक्शन माॅडल में उपलब्ध है। इसमें दो लोग सवारी कर सकते हैं।
फोल्ड हो जाते हैं विंग्स
ईवोल्ट ड्रोन को Take Off कराने के लिए कार से निकलने के बाद इसके विंग खोलने होते हैं। ये विंग्स फोल्डेबल हैं जिसके बाद ही ये कार में दोबारा समाता है। जहां तक कार जा सकती है वहां तक पहुंचने के बाद ड्रोन से सवारी का आइडिया काफी अच्छा है।
पूरी तरह हाईटेक केबिन
इस ड्रोन के साथ बहुत हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे आसानी से चलाने में बहुत काम आते हैं। Auto Mode पर डालने के बाद ये डेस्टिनेशन पर आपको खुद ब खुद उड़ाकर ले जाता है। आने वाले समय में जब ये वाहन इस्तेमाल में आने लगेंगे, तब इन्हें देखना काफी मजेदार होगा।
IPL मेगा ऑक्शन में बिकने को तैयार सबसे युवा खिलाड़ी के बारे में सब कुछ जानिए
मिनटों में प्रेशर कुकर में निकालें घी, यहां जानें आसान तरीका
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान के टारगेट पर ये खिलाड़ी
बुढ़ापे में किस करने से जरा से भी नहीं शर्माए ये स्टार्स, ऐश्वर्या राय के ससुर लिस्ट में सबसे आगे
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले घातक गेंदबाज, टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited