देखता रह गया पूरा शोरूम, जब पगड़ी पहने किसान ने खरीद 3 करोड़ की मर्सिडीज

भारत के अमूमन किसानों के पास आपको महिंद्रा बोलेरो या स्कॉर्पियो जैसी कारें दिखाई देती होंगी। लेकिन पंजब और हरियाणा के कुछ किसी ऐसे हैं जिनकी कारें किसी सेलेब से कम नहीं होतीं। हाल में एक और किसान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं। ये कार बड़े सेलेब्स के पास देखने को मिलती है।

किसान की आलीशान सवारी
01 / 05

किसान की आलीशान सवारी

मर्सिडीज-बेंज की जी-वैगन एक आलीशान लग्जरी कार है जो खूबसूरत होने के साथ बहुत आरामदायक भी है। ये ज्यादातर हाई प्रोफाइल और सेलेब्स के कार कलेक्शन का हिस्सा होती है। लेकिन हाल में एक किसान ने ये शानदार एसयूवी खरीदी है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

बहुत दमदार है इसका इंजन
02 / 05

बहुत दमदार है इसका इंजन

मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास के साथ 3.0-लीटर का 6 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 326 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है।

शानदार लुक और स्टाइल
03 / 05

शानदार लुक और स्टाइल

मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन का लुक और स्टाइल बहुत जोरदार है और ये खूबसूरत एसयूवी है। ये लग्जरी एसयूवी इस किसान को संभवतः उनके बेटे ने तोहफे में दी है जो अपने जीवन में सफल हो चुका है। बता दें कि ये कार लेने भी वो मर्सिडीज से ही आए थे।

This Farmer Buys Mercedes Benz G Wagon Worth 3 Crore Check Out This SUV 1
04 / 05

This Farmer Buys Mercedes Benz G Wagon Worth 3 Crore Check Out This SUV 1

जोरदार ऑफरोडर एसयूवी
05 / 05

जोरदार ऑफरोडर एसयूवी

मर्सिडीज की ये धाकड़ एसयूवी स्टाइल, डिजाइन, कम्फर्ट और फीचर्स ही नहीं, बल्कि ऑफरोडिंग में भी जोरदार है। किसी भी सड़क पर आसानी से चलाई जा सके, इसके लिए 241 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। ये बहुत तेजी रफ्तार एसयूवी भी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited