देखता रह गया पूरा शोरूम, जब पगड़ी पहने किसान ने खरीद 3 करोड़ की मर्सिडीज
भारत के अमूमन किसानों के पास आपको महिंद्रा बोलेरो या स्कॉर्पियो जैसी कारें दिखाई देती होंगी। लेकिन पंजब और हरियाणा के कुछ किसी ऐसे हैं जिनकी कारें किसी सेलेब से कम नहीं होतीं। हाल में एक और किसान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं। ये कार बड़े सेलेब्स के पास देखने को मिलती है।
किसान की आलीशान सवारी
मर्सिडीज-बेंज की जी-वैगन एक आलीशान लग्जरी कार है जो खूबसूरत होने के साथ बहुत आरामदायक भी है। ये ज्यादातर हाई प्रोफाइल और सेलेब्स के कार कलेक्शन का हिस्सा होती है। लेकिन हाल में एक किसान ने ये शानदार एसयूवी खरीदी है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
बहुत दमदार है इसका इंजन
मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास के साथ 3.0-लीटर का 6 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 326 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है।
शानदार लुक और स्टाइल
मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन का लुक और स्टाइल बहुत जोरदार है और ये खूबसूरत एसयूवी है। ये लग्जरी एसयूवी इस किसान को संभवतः उनके बेटे ने तोहफे में दी है जो अपने जीवन में सफल हो चुका है। बता दें कि ये कार लेने भी वो मर्सिडीज से ही आए थे।
3 करोड़ की लग्जरी एसयूवी
क्रिश गुर्जर नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक किसान नई मर्सिडीज जी-क्लास की डिलीवरी लेते नजर आ रहे हैं। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है जो अमीरों की पहली पसंद है।
जोरदार ऑफरोडर एसयूवी
मर्सिडीज की ये धाकड़ एसयूवी स्टाइल, डिजाइन, कम्फर्ट और फीचर्स ही नहीं, बल्कि ऑफरोडिंग में भी जोरदार है। किसी भी सड़क पर आसानी से चलाई जा सके, इसके लिए 241 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। ये बहुत तेजी रफ्तार एसयूवी भी है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited