आपको फिट बनाकर खरीद ली Land Rover Defender, नंबर भी लिया VIP

इंदौर में फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी चलाने वाले जितेंद्र सिंह सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। जितेंद्र ने इस बार दिवाली पर ना सिर्फ लग्जरी एसयूवी खरीदी है, बल्कि इसके लिए वीआईपी नंबर भी चुना है। इन्होंने नई लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है जो बेहद आरामदायक कारों में एक है।

जितेंद्र सिंह की नई एसयूवी
01 / 05

जितेंद्र सिंह की नई एसयूवी

फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी चलाने वाले इंदौर के जितेंद्र सिंह ने नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 खरीदी है। ये एसयूवी बॉलीवुड एक्टर्स के बीच खूब पसंद की जा रही है और कई सारे सितारे इस कार को अपने शानदार कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं।

This Fitness Influencer Buys Land Rover Defender On Diwali With A VIP Number 1
02 / 05

This Fitness Influencer Buys Land Rover Defender On Diwali With A VIP Number 1

कितनी है इसकी कीमत
03 / 05

कितनी है इसकी कीमत

भारत में लैंड रोवर डिफेंडर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.04 करोड़ रुपये है जो 1.57 करोड़ रुपये तक जाती है। SUV बॉडी स्टाइल में आती है जिनमें 90, 110 और 130 व्हीलबेस शामिल हैं। इन्होंने अपनी लग्जरी एसयूवी के लिए वीआईपी नंबर भी चुना है जो 0001 है।

कितनी दमदार एसयूवी
04 / 05

कितनी दमदार एसयूवी

लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी को ना सिर्फ खूबसूरत बनाया गया है, बल्कि इसका इंजन भी बहुत दमदार है। इसके साथ पी424 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 420 एचपी ताकत बनाता है, वहीं डी350 माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन 345 एचपी ताकत बनाता है।

शानदार फीचर्स से लैस
05 / 05

शानदार फीचर्स से लैस

जितेंद्र सिंह ने जो लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी खरीदी है उसका इंटीरियर भी बेहतरीन है। कीमत के हिसाब से इसमें खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलते हैं और ये बेहद आरामदायक सीट्स से लैस है। लंबी दूरी का इसमें कुछ पता नहीं लगता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited