इस भारतीय का रोल्स रॉयस ने किया था अपमान, लकी ड्रॉ में बांटी यही कार
भारतीय मूल के बिजनेसमैन जॉय अलूकास केरल के निवासी रहे हैं और वो दुनिया के कई देशों में फैले जॉयअलूकास ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एक समय रोल्स रॉयस ने इनका अपमान कर दिया था जिसके बाद उन्होंने शान से बदला लिया है। अब इनके कार कलेक्शन में कई सारी रोल्स रॉयस कारें मौजूद हैं।
अपमान का बदला स्वैग से
भारतीय बिजनेसमैन जॉय अलूकास दुनिया भर में पॉपुलर ज्वेलरी चेन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एक समय रोल्स रॉयस ब्रांड के शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी ने इनका अपमान कर दिया था। इसका बदला जॉय ने स्वैग से लिया था।
लकी ड्रॉ में दी रोल्स रॉयस
जॉय अलुकास जब कार खरीदने रोल्स रॉयस यूएई के शोरूम पहुंचे तो उन्हों शोरूम स्टाफ ने कहा, नहीं आपको कार चाहिए तो मित्सुबिशी के शेरूम जाएं, वहां आपको कार मिल जाएगी। इसके बाद उन्होंने वही कार खरीदी और अपनी ज्वेलरी चेन के लकी ड्रॉ में इसे गिफ्ट कर दिया।
अब कलेक्शन में कई कारें
इनके कार कलेक्शन में अब कई शानदार कारें हैं जिनमें कई रोल्स रॉयस भी शामिल हैं। इन्होंने मार्च 2024 में ही नई रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है जिसकी भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। ये कार इनकी सातवीं रोल्स रॉयस है।
लैंबॉर्गिनी हुराकन
जॉय अलुकास के कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें लैंबॉर्गिनी हुराकन, पॉर्श 911, टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300, महिंद्रा थार और कावासाकी निंजा शामिल हैं। ऐसा कार कलेक्शन फिलहाल यूएई के बहुत कम लोगों के पास मौजूद है।
प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर
लग्जरी कारों और बाइक्स के अलावा जॉय अलूकास के पास प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी है। इनके कलेक्शन में एंब्रार लेगेसी 650 आता है जिसकी कीमत करीब 178 करोड़ रुपये है, वहीं बेल 427 हेलीकॉप्टर भी इनके पास है जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है।
आईपीएल के सबसे अनुशासित गेंदबाज, टॉप पर अक्षर
Jan 21, 2025
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited