इस भारतीय का रोल्स रॉयस ने किया था अपमान, लकी ड्रॉ में बांटी यही कार

भारतीय मूल के बिजनेसमैन जॉय अलूकास केरल के निवासी रहे हैं और वो दुनिया के कई देशों में फैले जॉयअलूकास ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एक समय रोल्स रॉयस ने इनका अपमान कर दिया था जिसके बाद उन्होंने शान से बदला लिया है। अब इनके कार कलेक्शन में कई सारी रोल्स रॉयस कारें मौजूद हैं।

01 / 05
Share

अपमान का बदला स्वैग से

भारतीय बिजनेसमैन जॉय अलूकास दुनिया भर में पॉपुलर ज्वेलरी चेन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एक समय रोल्स रॉयस ब्रांड के शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी ने इनका अपमान कर दिया था। इसका बदला जॉय ने स्वैग से लिया था।

02 / 05
Share

लकी ड्रॉ में दी रोल्स रॉयस

जॉय अलुकास जब कार खरीदने रोल्स रॉयस यूएई के शोरूम पहुंचे तो उन्हों शोरूम स्टाफ ने कहा, नहीं आपको कार चाहिए तो मित्सुबिशी के शेरूम जाएं, वहां आपको कार मिल जाएगी। इसके बाद उन्होंने वही कार खरीदी और अपनी ज्वेलरी चेन के लकी ड्रॉ में इसे गिफ्ट कर दिया।

03 / 05
Share

अब कलेक्शन में कई कारें

इनके कार कलेक्शन में अब कई शानदार कारें हैं जिनमें कई रोल्स रॉयस भी शामिल हैं। इन्होंने मार्च 2024 में ही नई रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है जिसकी भारतीय मार्केट में एक्सशोरूम कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। ये कार इनकी सातवीं रोल्स रॉयस है।

04 / 05
Share

लैंबॉर्गिनी हुराकन

जॉय अलुकास के कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें लैंबॉर्गिनी हुराकन, पॉर्श 911, टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300, महिंद्रा थार और कावासाकी निंजा शामिल हैं। ऐसा कार कलेक्शन फिलहाल यूएई के बहुत कम लोगों के पास मौजूद है।

05 / 05
Share

प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर

लग्जरी कारों और बाइक्स के अलावा जॉय अलूकास के पास प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी है। इनके कलेक्शन में एंब्रार लेगेसी 650 आता है जिसकी कीमत करीब 178 करोड़ रुपये है, वहीं बेल 427 हेलीकॉप्टर भी इनके पास है जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपये है।