किसान ने बना डाली लकी कार की समाधि, 1,500 लोग अंतिम यात्रा में आए

भारत में एक से एक कारनामे आए दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ इतने अनोखे होते हैं कि खबरों में जगह बना लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के अमरेली से सामने आया है जहां एक किसान ने किसी महापुरुष नहीं, बल्कि अपनी कार की समाधी बना डाली। ये किसान के लिए लकी कार थी और इसकी अंतिम यात्रा में करीब 1,500 लोग शामिल हुए।

कार की बना दी समाधि
01 / 05

कार की बना दी समाधि

भारत में एक से एक कारनामे देखने को मिलते हैं, कुछ इतने अनोखे होते हैं कि खबरों में आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला गुजरात के अमरेली से सामने आया है जहां एक किसान ने अपनी कार की समाधी बना डाली। ये किसान के लिए लकी कार थी और इसकी अंतिम यात्रा में करीब 1,500 लोग शामिल हुए।

1500 लोग शामिल हुए
02 / 05

1,500 लोग शामिल हुए

गुजरात के एक किसान ने अपनी लकी कार को बेचने की जगह एक उसकी समाधि बनाने का फैसला किया। अमरेली के इस व्यक्ति ने अपनी कार की अंतिम यात्रा भी निकाली जिसमें करीब 1,500 लोग शामिल हुए। इस अंतिम यात्रा में उन्होंने पूरे विधि-विधान से ये काम पूरा किया है।

2010 मॉडल वैगनआर
03 / 05

2010 मॉडल वैगनआर

इस किसान ने 2010 मॉडल मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदी थी जो कम से कम 13 साल पुरानी बताई जा रही है। किसान का नाम संजय है जिन्होंने अपने खेत में 15 फीट गहरा गड्ढा खोद कर इस कार को ढलान बनाकर इसमें उतारा। इसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

फुल पैसा वसूल कार
04 / 05

फुल पैसा वसूल कार

भारतीय मार्केट में वैगनआर वो हैचबैक है जिसे दशकों से खूब पसंद किया जा रहा है। ये कार ना सिर्फ परफॉर्मेंस में किफायती है, बल्कि खूब सारे बेसिक फीचर्स से लोडेड है। इसके अलावा कार के अंदर बैठने वाले सभी यात्रियों को पर्याप्त जगह मिलती है और इसमें लगेज भी भरपूर समा जाता है।

This Indian Family Burried Their Lucky Car And Its Everyone Favorite Maruti Suzuki Wagonr 4
05 / 05

This Indian Family Burried Their Lucky Car And Its Everyone Favorite Maruti Suzuki Wagonr 4

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited