किसान ने बना डाली लकी कार की समाधि, 1,500 लोग अंतिम यात्रा में आए
भारत में एक से एक कारनामे आए दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ इतने अनोखे होते हैं कि खबरों में जगह बना लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के अमरेली से सामने आया है जहां एक किसान ने किसी महापुरुष नहीं, बल्कि अपनी कार की समाधी बना डाली। ये किसान के लिए लकी कार थी और इसकी अंतिम यात्रा में करीब 1,500 लोग शामिल हुए।
कार की बना दी समाधि
भारत में एक से एक कारनामे देखने को मिलते हैं, कुछ इतने अनोखे होते हैं कि खबरों में आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला गुजरात के अमरेली से सामने आया है जहां एक किसान ने अपनी कार की समाधी बना डाली। ये किसान के लिए लकी कार थी और इसकी अंतिम यात्रा में करीब 1,500 लोग शामिल हुए।
1,500 लोग शामिल हुए
गुजरात के एक किसान ने अपनी लकी कार को बेचने की जगह एक उसकी समाधि बनाने का फैसला किया। अमरेली के इस व्यक्ति ने अपनी कार की अंतिम यात्रा भी निकाली जिसमें करीब 1,500 लोग शामिल हुए। इस अंतिम यात्रा में उन्होंने पूरे विधि-विधान से ये काम पूरा किया है।
2010 मॉडल वैगनआर
इस किसान ने 2010 मॉडल मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदी थी जो कम से कम 13 साल पुरानी बताई जा रही है। किसान का नाम संजय है जिन्होंने अपने खेत में 15 फीट गहरा गड्ढा खोद कर इस कार को ढलान बनाकर इसमें उतारा। इसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।
फुल पैसा वसूल कार
भारतीय मार्केट में वैगनआर वो हैचबैक है जिसे दशकों से खूब पसंद किया जा रहा है। ये कार ना सिर्फ परफॉर्मेंस में किफायती है, बल्कि खूब सारे बेसिक फीचर्स से लोडेड है। इसके अलावा कार के अंदर बैठने वाले सभी यात्रियों को पर्याप्त जगह मिलती है और इसमें लगेज भी भरपूर समा जाता है।
वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च
मारुति सुजुकी ने हाल में इस सस्ती हैचबैक का वॉल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है। कंपनी ने त्योहारी सीजन के लिए इस हैचबैक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। हालांकि त्योहारी सीजन वाहन निर्माताओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित नहीं हो पाया है।
रोजाना 3000 पुश-अप्स करने वाले आखिर कौन है राजा यादव (Bihar ka Tarzan), लाखों छात्रों के लिए बन गए प्रेरणा
इस IPS अधिकारी ने ठुकराए 16 सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव, फिर ऐसे पास की UPSC
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के जेठालाल का ऑफर ठुकरा कर पछताते हैं ये सितारे, अब काम की तलाश में कुछ भटके रहे दरबदर
ढलती उम्र में भी चाँद सी खूबसूरत हैं TV की ये हसीनाएं, इनके नैन-नक्श के आगे ऐश्वर्या राय भी लगती हैं फीकी
लंबे समय से एसिडिटी से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, एक झटके में मिलेगी समस्या से निजात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited