किसान ने बना डाली लकी कार की समाधि, 1,500 लोग अंतिम यात्रा में आए

भारत में एक से एक कारनामे आए दिन देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ इतने अनोखे होते हैं कि खबरों में जगह बना लेते हैं। कुछ ऐसा ही मामला गुजरात के अमरेली से सामने आया है जहां एक किसान ने किसी महापुरुष नहीं, बल्कि अपनी कार की समाधी बना डाली। ये किसान के लिए लकी कार थी और इसकी अंतिम यात्रा में करीब 1,500 लोग शामिल हुए।

01 / 05
Share

कार की बना दी समाधि

भारत में एक से एक कारनामे देखने को मिलते हैं, कुछ इतने अनोखे होते हैं कि खबरों में आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला गुजरात के अमरेली से सामने आया है जहां एक किसान ने अपनी कार की समाधी बना डाली। ये किसान के लिए लकी कार थी और इसकी अंतिम यात्रा में करीब 1,500 लोग शामिल हुए।

02 / 05
Share

1,500 लोग शामिल हुए

गुजरात के एक किसान ने अपनी लकी कार को बेचने की जगह एक उसकी समाधि बनाने का फैसला किया। अमरेली के इस व्यक्ति ने अपनी कार की अंतिम यात्रा भी निकाली जिसमें करीब 1,500 लोग शामिल हुए। इस अंतिम यात्रा में उन्होंने पूरे विधि-विधान से ये काम पूरा किया है।

03 / 05
Share

2010 मॉडल वैगनआर

इस किसान ने 2010 मॉडल मारुति सुजुकी वैगनआर खरीदी थी जो कम से कम 13 साल पुरानी बताई जा रही है। किसान का नाम संजय है जिन्होंने अपने खेत में 15 फीट गहरा गड्ढा खोद कर इस कार को ढलान बनाकर इसमें उतारा। इसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।

04 / 05
Share

फुल पैसा वसूल कार

भारतीय मार्केट में वैगनआर वो हैचबैक है जिसे दशकों से खूब पसंद किया जा रहा है। ये कार ना सिर्फ परफॉर्मेंस में किफायती है, बल्कि खूब सारे बेसिक फीचर्स से लोडेड है। इसके अलावा कार के अंदर बैठने वाले सभी यात्रियों को पर्याप्त जगह मिलती है और इसमें लगेज भी भरपूर समा जाता है।

05 / 05
Share

वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च

मारुति सुजुकी ने हाल में इस सस्ती हैचबैक का वॉल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है। कंपनी ने त्योहारी सीजन के लिए इस हैचबैक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। हालांकि त्योहारी सीजन वाहन निर्माताओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित नहीं हो पाया है।