Fastest Lamborghini Car: ये है लैंबॉर्गिनी की सबसे तेज कार, टॉप स्पीड फरारी से कम या ज्यादा

Fastest Lamborghini Car: दुनिया भर में लैंबॉर्गिनी को शानदार स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए जाना जाता है। लैंबॉर्गिनी के लाइनअप में से एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैंबॉर्गिनी की सबसे तेज कार कौन सी है? आज हम आपको लैंबॉर्गिनी की सबसे तेज कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि लैंबॉर्गिनी की सबसे तेज कार उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी, फरारी की कार के मुकाबले कितनी तेज या धीमी है।

01 / 05
Share

लैंबॉर्गिनी की कारें

लैंबॉर्गिनी की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लुक्स के लिए जाना जाता है। लैंबॉर्गिनी की कारें परफॉरमेंस के मामले में जितनी शानदार हैं, लुक्स के मामले में भी ये उतनी ही जबरदस्त हैं।

02 / 05
Share

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे तेज तर्रार लैंबॉर्गिनी कौन सी है और इसकी टॉप स्पीड कितनी है? आज हम आपको लैंबॉर्गिनी की सबसे तेज कार के बारे में तो बताएंगे ही, साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि लैंबॉर्गिनी के सबसे बड़े कम्पटीशन, फरारी के मुकाबले में लैंबॉर्गिनी की कार आगे है या पीछे।

03 / 05
Share

सबसे तेज लैंबॉर्गिनी

अभी तक बनाई गई लैंबॉर्गिनी की सभी कारें एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं लेकिन कंपनी की सबसे तेज कार लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर LP-780 को दुनिया की सबसे तेज लैंबॉर्गिनी का टैग दिया गया है। इस कार की टॉप स्पीड 221 मील प्रतिघंटा (355 किलोमीटर प्रतिघंटा) है।

04 / 05
Share

ये लैंबॉर्गिनी भी सबसे तेज

इसके साथ ही लैंबॉर्गिनी की एक कार ऐसी भी है जो 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 2.4 सेकंड में प्राप्त कर लेती है और इस मामले में यह अवेंटाडोर LP-780 से भी ज्यादा तेज है। हालांकि कि इसकी टॉप स्पीड 217 मील प्रतिघंटे (349 किलोमीटर प्रतिघंटे) है और इस मामले में यह अवेंटाडोर से पिछड़ जाती है।

05 / 05
Share

फरारी से मुकाबला

फरारी की अब तक की सबसे तेज कार फरारी FXX एवोल्यूजिन को माना जाता है। इस कार की टॉप स्पीड 249 मील प्रतिघंटा (400 किलोमीटर प्रतिघंटा) है। यह सिर्फ एक ट्रैक बेस्ड कार है। इस तरह देखा जाए तो लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर LP-780 फरारी की सबसे तेज कार से टॉप स्पीड के मामले में पीछे है।