इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया

ट्रकों और बसों पर कलाकारी करने के मामले में पाकिस्तान मशहूर है। यहां के कई हिस्सो में अनोखे जुगाड़ देखने को मिलते हैं। यहां हम आपको एक ट्रिपल डेकर बस के बारे में बता रहे हैं जिसमें लगेज कंपार्टमेंट की जगह 3 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाहर लिमोजिन भी पेंट की गई है।

लिमोजिन के मजे
01 / 05

लिमोजिन के मजे

दुनिया भर में जहां लिमोजिन कारों से टशन मारने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, वहीं पाकिस्तान की जनता इस ठाठ के मजे बहुत मामूली रकम में लेती है। ये एक ट्रिपल डेकर बस है जिसके लगेज कंपार्टमेंट को लिमोजिन जैसी बैठक में बदल दिया गया है।

This Limousine Bus From Pakistan Is Next Level Of Jugad And Looks Interesting 1
02 / 05

This Limousine Bus From Pakistan Is Next Level Of Jugad And Looks Interesting 1

लिमोजिन का फोटो
03 / 05

लिमोजिन का फोटो

कार के गेट से मेल खाती लिमोजिन का फोटो भी यहां बनवाया गया है जिससे एक नजर तो ये लिमोजिन जैसा ही दिखता है। तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था यहां मिलती है। ये बस दिखने में वाकई काफी मजेदार और आकर्षक है, इसे देखने वाले देखते रह जाते हैं।

स्ट्रेचेबल लिमोजिन
04 / 05

स्ट्रेचेबल लिमोजिन

सामान्य लिमोजिन में सिर्फ 2 गेट्स होते हैं, लेकिन इस कार की लंबाई बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। इसके बाद स्ट्रेचेबल लिमोजिन का नंबर आता है जो 2 डोर मॉडल से भी लंबी होती है। इसी लिमोजिन की कल्पना ट्रिपल डेकर बस पर की गई है।

जोरदार जुगाड़
05 / 05

जोरदार जुगाड़

भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी जुगाड़ के मामले में कहीं पीछे नहीं छूटता। इस बस को सोशल मीडिया पर लिमोजिन बस का नाम दिया गया है जो वायरल हो रही है। अब जहां ये बस जाती है लोग इसकी फोटो क्लिक करने लगते हैं और हमेशा इसके खास हिस्से की बुकिंग फुल रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited