इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
ट्रकों और बसों पर कलाकारी करने के मामले में पाकिस्तान मशहूर है। यहां के कई हिस्सो में अनोखे जुगाड़ देखने को मिलते हैं। यहां हम आपको एक ट्रिपल डेकर बस के बारे में बता रहे हैं जिसमें लगेज कंपार्टमेंट की जगह 3 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाहर लिमोजिन भी पेंट की गई है।
लिमोजिन के मजे
दुनिया भर में जहां लिमोजिन कारों से टशन मारने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, वहीं पाकिस्तान की जनता इस ठाठ के मजे बहुत मामूली रकम में लेती है। ये एक ट्रिपल डेकर बस है जिसके लगेज कंपार्टमेंट को लिमोजिन जैसी बैठक में बदल दिया गया है।
ट्रिपल डेकर बस
पाकिस्तान के एक बस ड्राइवर ने ऐसा जुगाड़ किया है कि वो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइक पा रहा है। इस अपनी स्लीपर यानी डबल डेकर बस को ट्रिपल डेकर में बदल दिया है। इसके लिए बस के सबसे निचले हिस्से में कार के गेट लगा दिए हैं जहां असल में लगेज रखा जाता है।
लिमोजिन का फोटो
कार के गेट से मेल खाती लिमोजिन का फोटो भी यहां बनवाया गया है जिससे एक नजर तो ये लिमोजिन जैसा ही दिखता है। तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था यहां मिलती है। ये बस दिखने में वाकई काफी मजेदार और आकर्षक है, इसे देखने वाले देखते रह जाते हैं।
स्ट्रेचेबल लिमोजिन
सामान्य लिमोजिन में सिर्फ 2 गेट्स होते हैं, लेकिन इस कार की लंबाई बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। इसके बाद स्ट्रेचेबल लिमोजिन का नंबर आता है जो 2 डोर मॉडल से भी लंबी होती है। इसी लिमोजिन की कल्पना ट्रिपल डेकर बस पर की गई है।
जोरदार जुगाड़
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी जुगाड़ के मामले में कहीं पीछे नहीं छूटता। इस बस को सोशल मीडिया पर लिमोजिन बस का नाम दिया गया है जो वायरल हो रही है। अब जहां ये बस जाती है लोग इसकी फोटो क्लिक करने लगते हैं और हमेशा इसके खास हिस्से की बुकिंग फुल रहती है।
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited