कुछ इस तरह लिमोजिन के मजे लेते हैं पाकिस्तानी, ठाठ के मामले में अव्वल

पाकिस्तान तो दूर, भारत में भी लिमोजिन खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन पड़ोसी मुल्क में आम जनता भी लिमोजिन के मजे लूट रही है, वो भी बहुत कम दाम में। ये असल में एक ट्रिपल डेकर बस है जिसके बेस में कार वाले 3 गेट लगे हैं और इसके अंदर बैठ यात्रा की जाती है।

लिमोजिन के मजे
01 / 02

लिमोजिन के मजे

दुनिया भर में जहां लिमोजिन कारों से टशन मारने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, वहीं पाकिस्तान की जनता इस ठाठ के मजे बहुत मामूली रकम में लेती है। ये एक ट्रिपल डेकर बस है जिसके लगेज कंपार्टमेंट को लिमोजिन जैसी बैठक में बदल दिया गया है।

ट्रिपल डेकर बस
02 / 02

ट्रिपल डेकर बस

पाकिस्तान के एक बस ड्राइवर ने ऐसा जुगाड़ किया है कि वो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइक पा रहा है। इस अपनी स्लीपर यानी डबल डेकर बस को ट्रिपल डेकर में बदल दिया है। इसके लिए बस के सबसे निचले हिस्से में कार के गेट लगा दिए हैं जहां असल में लगेज रखा जाता है।

लिमोजिन का फोटो
03 / 02

लिमोजिन का फोटो

कार के गेट से मेल खाती लिमोजिन का फोटो भी यहां बनवाया गया है जिससे एक नजर तो ये लिमोजिन जैसा ही दिखता है। तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था यहां मिलती है। ये बस दिखने में वाकई काफी मजेदार और आकर्षक है, इसे देखने वाले देखते रह जाते हैं।

स्ट्रेचेबल लिमोजिन
04 / 02

स्ट्रेचेबल लिमोजिन

सामान्य लिमोजिन में सिर्फ 2 गेट्स होते हैं, लेकिन इस कार की लंबाई बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। इसके बाद स्ट्रेचेबल लिमोजिन का नंबर आता है जो 2 डोर मॉडल से भी लंबी होती है। इसी लिमोजिन की कल्पना ट्रिपल डेकर बस पर की गई है।

जोरदार जुगाड़
05 / 02

जोरदार जुगाड़

भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी जुगाड़ के मामले में कहीं पीछे नहीं छूटता। इस बस को सोशल मीडिया पर लिमोजिन बस का नाम दिया गया है जो वायरल हो रही है। अब जहां ये बस जाती है लोग इसकी फोटो क्लिक करने लगते हैं और हमेशा इसके खास हिस्से की बुकिंग फुल रहती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited