कुछ इस तरह लिमोजिन के मजे लेते हैं पाकिस्तानी, ठाठ के मामले में अव्वल

पाकिस्तान तो दूर, भारत में भी लिमोजिन खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन पड़ोसी मुल्क में आम जनता भी लिमोजिन के मजे लूट रही है, वो भी बहुत कम दाम में। ये असल में एक ट्रिपल डेकर बस है जिसके बेस में कार वाले 3 गेट लगे हैं और इसके अंदर बैठ यात्रा की जाती है।

01 / 02
Share

लिमोजिन के मजे

दुनिया भर में जहां लिमोजिन कारों से टशन मारने के लिए लोग करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, वहीं पाकिस्तान की जनता इस ठाठ के मजे बहुत मामूली रकम में लेती है। ये एक ट्रिपल डेकर बस है जिसके लगेज कंपार्टमेंट को लिमोजिन जैसी बैठक में बदल दिया गया है।

02 / 02
Share

ट्रिपल डेकर बस

पाकिस्तान के एक बस ड्राइवर ने ऐसा जुगाड़ किया है कि वो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइक पा रहा है। इस अपनी स्लीपर यानी डबल डेकर बस को ट्रिपल डेकर में बदल दिया है। इसके लिए बस के सबसे निचले हिस्से में कार के गेट लगा दिए हैं जहां असल में लगेज रखा जाता है।

03 / 02
Share

लिमोजिन का फोटो

कार के गेट से मेल खाती लिमोजिन का फोटो भी यहां बनवाया गया है जिससे एक नजर तो ये लिमोजिन जैसा ही दिखता है। तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था यहां मिलती है। ये बस दिखने में वाकई काफी मजेदार और आकर्षक है, इसे देखने वाले देखते रह जाते हैं।

04 / 02
Share

स्ट्रेचेबल लिमोजिन

सामान्य लिमोजिन में सिर्फ 2 गेट्स होते हैं, लेकिन इस कार की लंबाई बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। इसके बाद स्ट्रेचेबल लिमोजिन का नंबर आता है जो 2 डोर मॉडल से भी लंबी होती है। इसी लिमोजिन की कल्पना ट्रिपल डेकर बस पर की गई है।

05 / 02
Share

जोरदार जुगाड़

भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी जुगाड़ के मामले में कहीं पीछे नहीं छूटता। इस बस को सोशल मीडिया पर लिमोजिन बस का नाम दिया गया है जो वायरल हो रही है। अब जहां ये बस जाती है लोग इसकी फोटो क्लिक करने लगते हैं और हमेशा इसके खास हिस्से की बुकिंग फुल रहती है।