Kashmir To kanyakumari: एक पहिये पर साइकिल से कन्याकुमारी-कश्मीर जा रहा आदमी, देखकर कहेंगे गजब!
Kanyakumari Kashmir Distance: भारतीय सड़कों पर अक्सर कुछ न कुछ अतरंगी नजारे देखने को मिलते हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर की दूरी 3676 किलोमीटर है। लोग अक्सर एडवेंचर के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर का सफर बाइक पर करते हैं। कुछ लोग कार से भी ये लंबी दूरी का सफर करते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक आदमी ने इस सफर को पूरा करने के लिए एक पहिये वाली साइकिल का इस्तेमाल किया है तो आप शायद इस बात पर विश्वास न करें।
कन्याकुमारी से कश्मीर
कन्याकुमारी से कश्मीर की कुल दूरी 3676 किलोमीटर है। बहुत से लोग इस दूरी को एडवेंचर के लिए बाइक से पूरा करते हैं। वहीं कुछ लोग इस सफर को कार से भी पूरा करते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक आदमी इस सफर को पूरा करने के लिए एक पहिये वाली साइकिल का इस्तेमाल कर रहा है तो?/और पढ़ें
पंजाब में दिए दिखाई
एक व्यक्ति पंजाब के अमृतसर में विशेष तरह की एक साइकिल की सवारी करता नजर आया। इस साइकिल में आगे वाला पहिया है ही नहीं और सिर्फ पिछ्ला पहिया ही नजर आ रहा है। साइकिल चला रहे व्यक्ति ने सनग्लास और हेलमेट भी पहन रखा है। the._travel_diaries नाम के इन्स्टाग्राम पेज ने वीडियो भी पोस्ट की है।और पढ़ें
तिरंगा भी है
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति जब साइकिल चला रहे व्यक्ति के पास जाकर पूछता है तो पता चलता है कि यह व्यक्ति केरल से कश्मीर जा रहा है और फिलहाल 213 दिनों से सड़क पर सफर कर रहा है। साइकिल के पीछे तिरंगा भी लगा हुआ है और कुछ सामान भी रखा हुआ है।और पढ़ें
इतना सफर कर चुके हैं तय
इस व्यक्ति को अमृतसर में देखा गया था। कन्याकुमारी से अमृतसर की दूरी लगभग 3280 किलोमीटर है। पिछले 213 दिनों में ये व्यक्ति 3280 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। कश्मीर पहुंचने के लिए अभी इस व्यक्ति को एक पहिये वाली अपनी साइकिल पर 396 अतिरिक्त किलोमीटर का सफर तय करना होगा।और पढ़ें
सामान में क्या है
गौर करने पर आपको साइकिल के पीछे बंधे बैग के साथ एक-एक पंप भी लगा हुआ है। साइकिल में आगे हैंडल पर एक व्हाईट रंग का बोर्ड लगा हुआ है और इसपर कन्याकुमारी टू कश्मीर लिखा हुआ है। इस मामले से हम प्रेरणा ले सकते हैं कि नामुमकिन चीजें भी मुमकिन हैं बशर्ते उन्हें करने का सही तरीका खोजा जाए।और पढ़ें
Champions Trophy 2025: कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
राहा कपूर के सामने रणबीर कपूर ने किया आलिया भट्ट के गालों पर 'किस', सास-ननद संग दिखी एक्ट्रेस की गजब बॉन्डिंग
नाना अनिल कपूर जैसा चौड़ा है सोनम कपूर के बेटे वायु का माथा, एक्ट्रेस ने पहली दफा दिखाया चेहरा
Stars Spotted Today: परिवार संग स्पॉट हुए अक्षय कुमार, कियारा-दिशा की सादगी ने खींचा ध्यान
IND vs ENG: फ्री में कब और कहां देखें भारत और इंग्लैंड सीरीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited