Kashmir To kanyakumari: एक पहिये पर साइकिल से कन्याकुमारी-कश्मीर जा रहा आदमी, देखकर कहेंगे गजब!

Kanyakumari Kashmir Distance: भारतीय सड़कों पर अक्सर कुछ न कुछ अतरंगी नजारे देखने को मिलते हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर की दूरी 3676 किलोमीटर है। लोग अक्सर एडवेंचर के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर का सफर बाइक पर करते हैं। कुछ लोग कार से भी ये लंबी दूरी का सफर करते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक आदमी ने इस सफर को पूरा करने के लिए एक पहिये वाली साइकिल का इस्तेमाल किया है तो आप शायद इस बात पर विश्वास न करें।

01 / 05
Share

कन्याकुमारी से कश्मीर

कन्याकुमारी से कश्मीर की कुल दूरी 3676 किलोमीटर है। बहुत से लोग इस दूरी को एडवेंचर के लिए बाइक से पूरा करते हैं। वहीं कुछ लोग इस सफर को कार से भी पूरा करते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक आदमी इस सफर को पूरा करने के लिए एक पहिये वाली साइकिल का इस्तेमाल कर रहा है तो?/और पढ़ें

02 / 05
Share

पंजाब में दिए दिखाई

एक व्यक्ति पंजाब के अमृतसर में विशेष तरह की एक साइकिल की सवारी करता नजर आया। इस साइकिल में आगे वाला पहिया है ही नहीं और सिर्फ पिछ्ला पहिया ही नजर आ रहा है। साइकिल चला रहे व्यक्ति ने सनग्लास और हेलमेट भी पहन रखा है। the._travel_diaries नाम के इन्स्टाग्राम पेज ने वीडियो भी पोस्ट की है।और पढ़ें

03 / 05
Share

तिरंगा भी है

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति जब साइकिल चला रहे व्यक्ति के पास जाकर पूछता है तो पता चलता है कि यह व्यक्ति केरल से कश्मीर जा रहा है और फिलहाल 213 दिनों से सड़क पर सफर कर रहा है। साइकिल के पीछे तिरंगा भी लगा हुआ है और कुछ सामान भी रखा हुआ है।और पढ़ें

04 / 05
Share

इतना सफर कर चुके हैं तय

इस व्यक्ति को अमृतसर में देखा गया था। कन्याकुमारी से अमृतसर की दूरी लगभग 3280 किलोमीटर है। पिछले 213 दिनों में ये व्यक्ति 3280 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। कश्मीर पहुंचने के लिए अभी इस व्यक्ति को एक पहिये वाली अपनी साइकिल पर 396 अतिरिक्त किलोमीटर का सफर तय करना होगा।और पढ़ें

05 / 05
Share

सामान में क्या है

गौर करने पर आपको साइकिल के पीछे बंधे बैग के साथ एक-एक पंप भी लगा हुआ है। साइकिल में आगे हैंडल पर एक व्हाईट रंग का बोर्ड लगा हुआ है और इसपर कन्याकुमारी टू कश्मीर लिखा हुआ है। इस मामले से हम प्रेरणा ले सकते हैं कि नामुमकिन चीजें भी मुमकिन हैं बशर्ते उन्हें करने का सही तरीका खोजा जाए।और पढ़ें