इस मारुति सुजुकी डीलर का धमाल कार कलेक्शन, यकीन करना मुश्किल
अब तक आपने कई राजनेओं और बड़े बिजनेस मैन के साथ बिल्डर्स को लग्जरी कारों के साथ आयुध पूजा करते देखा होगा। लेकिन आज हम जिनके बारे में बता रहे हैं उनका पेशा और कारों के बारे में जान यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। यहां हम कर्नाटर के मांडवी मोटर्स नामक मारुति सुजुकी डीलर के बारे में बता रहे हैं जिनके पास बहुत महंगी लग्जरी कारों और बाइक्स का जखरा है।
मारुति डीलर संजय राव
संजय राव कर्नाटर में मांडवी मोटर्स नाम की मारुति सुजुकी डीलरशिप चलाते हैं, लेकिन आयुध पूजा का वीडियो देख आप चौंक जाएंगे। इनके लग्जरी कार कलेक्शन में पॉर्श से लेकर लैंबॉर्गिनी और रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज मायबाक जैसी कारें शामिल हैं।
लैंबॉर्गिनी हुराकन एसटीओ
लैंबॉर्गिनी की हुराकन एसटीओ को खरीदना अमूमन बड़े धन्नासेठों के बस की ही बात होती है। संजय राव के लग्जरी गैराज में इस सुपरकार ने जगह बनाई है। बेहद खूबसूरत दिखने वाली ये स्पोर्ट्स कार बहुत दमदार इंजन से लैस है जो इसे तूफानी रफ्तार देता है।
पॉर्श जीटी3
संजय को स्पोर्ट्स कारों का बड़ा शौक है और इनके आलीशान कार कलेक्शन में पॉर्श जीटी3 ने भी अपनी जगह बनाई है। ये बहुत दमदार कार है जो रोंगटे खड़े कर देने वाली रफ्तार के चलते दुनिया भर में पॉपुलर है। इस मारुति सुजुकी डीलर ने पीले रंग की ये कार खरीदी है।
विंटेज रोल्स रॉयस
मारुति सुजुकी डीलरशिप चलाकर इन्होंने विंटेज रोल्स रॉयस भी खरीद ली है जो दुनिया भर में अब बहुत नायाब कार बन चुकी हैं। इसके अलावा संजय के कार कलेक्शन में विंटेज कैडिलैक भी शामिल है जो सड़क पर जब उतरती है तो लोग देखते रह जाते हैं।
मर्सिडीज मायबाक
कुछ समय पहले ही संजय राव ने नई मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस600 एसयूवी खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है। ये कार ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बिल्क बहुत दमदार इंजन के साथ आती है। बेहद आरामदायक केबिन के चलते ही इसकी कीमत ज्यादा है।
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
अब्बा की खिदमत में हाजिर हुआ बड़ा बेटा इब्राहिम अली खान, सुबह-शाम पिता के घाव देख भर आती हैं आंखे
कप्तान ऋषभ पंत सहित लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच विनर
GHKKPM 7 Maha Twist: बदले की आग में बेटे की जान से हाथ धोएगी आशका, धक्के मारकर घर से निकाली जाएगी सवि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited