काम मारूति की कारें बेचने का, खुदके कलेक्शन में बेंटले-लैंबॉर्गिनी सबकुछ

Car Collection: कार खरीदने के लिए अक्सर हम कार की डीलरशिप पर जाते हैं। डीलर के पास शोरूम भी होता है और गैराज भी जिसमें एक से बढ़कर एक कारें मौजूद होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको कार बेचने वाले डीलर का गैराज कैसा होगा? आज हम आपको उड़ीसा के मारूति सुजुकी के एक ऐसे डीलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अपना गैराज किसी सेलिब्रिटी से कम तो नहीं ही है। इनके गैराज में 45 कारें मौजूद हैं और इतना ही नहीं 9 सुपरबाइक्स भी इनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं।

01 / 05
Share

कार और डीलरशिप

जब भी किसी को कोई नई कार खरीदनी होती है तो वो डीलरशिप पर जाते हैं। डीलर के पास अपना शोरूम तो होता ही है, साथ ही गोदाम भी होता है जिसमें कंपनी की कई कारें मौजूद होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको कार बेचने वाले इन डीलर्स का अपना गैराज कैसा होता होगा? बाकी डीलर्स का तो नहीं पता लेकिन मारूति सुजुकी के उड़ीसा के एक डीलर का गैराज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।

02 / 05
Share

45 कारें, 9 सुपर बाइक

जी हां, उड़ीसा के देवज्योति, मारूति सुजुकी की कारें बेचते हैं। लेकिन उनका अपना गैराज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके गैराज में 45 खूबसूरत कारें और 9 सुपरबाइक्स मौजूद हैं। पिछले 35 सालों में देवज्योति ने ये कार कलेक्शन तैयार किया है।

03 / 05
Share

इतनी डीलरशिप के मालिक

1996 में देवज्योति ने TVS के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ओपल से 1999 में हाथ मिलाया और फिर मारूति सुजुकी के साथ मिलकर ज्योति मोटर्स (Jyote Motors) की शुरुआत की। आज दीपज्योती के पास उड़ीसा में 9 डीलरशिप स्टोर हैं और सुजुकी की सुपर सुपरबाइक्स की डीलरशिप, ‘द बिग बाइक हब’ भी है।

04 / 05
Share

मारूति 800 से लैंबॉर्गिनी

देवज्योति के गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं। मारूति सुजुकी की 800 से लेकर लैंबॉर्गिनी तक, इनका कार कलेक्शन बेहद खास है। लैंबॉर्गिनी उरुस, बेंटले फ्लाइंग स्पर, ऑडी A8 L, ऑडी Q8, एस्टन मार्टिन वैनटेज, एस्टन मार्टिन DB 11 समेत जीप ग्रैंड चेरोकी जैसी कारें उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं।

05 / 05
Share

अकेले नहीं हैं देवज्योति

देवज्योति इकलौते कार डीलर नहीं हैं जिनका गैराज आपको सिर घुमा सकता है। मैंगलोर स्थित मांडवी मोटर्स के मालिक, संजय राव के गैराज में भी एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने आयुध पूजा कार्यक्रम की वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर की थी।